मेरीलेंड (अमेरिका). दुनिया में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं. कुत्ते-बिल्ली तो आम बात है. अब तो लोग कई तरह के सांप भी पालने लगे हैं, लेकिन अगर कोई इस शौक को कई कदम आगे ले जाकर अपने घर में सौ से अधिक सांप पाल ले तो? जाहिर सी बात है सौ सांप पालने की खबर आम नहीं है. अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाले एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया. सबसे शॉकिंग बात ये है कि उसने ये सांप लोगों की नजर से छिपकर पाले थे. शख्स के घर में इतने सांप हैं, इस बात का खुलासा तब हुआ जब शख्स की मौत हो गई.
चार्ल्स काउंटी शरीफ़ डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर मामले का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, 49 साल का ये शख्स अपने घर में मृत पाया गया. शख्स को अपने घर के अंदर बेहोश उसके पड़ोसी ने देखा था. इसके बाद पड़ोसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस शख्स के घर के अंदर गई तो वहां का मंजर देख डर गई. घर के हर हिस्से में सांप रेंग रहे थे. पुलिस जब शख्स के पास गई तब पता चला कि वो बेहोश नहीं है. बल्कि मर चुका है.
कुछ सांप बेहद खतरनाक भी थे
पुलिस ने तुरंत चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल को खबर दी. टीम ने घर के अंदर आकर करीब 125 सांपों को पकड़ा. पुलिस ने जब इसके बारे में पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने भी अपने घर के पास ही एक घर में पल रहे इतने सांपों की बात की जानकारी से इंकार कर दिया. पुलिस ने शख्स की बॉडी की जांच में पाया कि उसपर चोट के कोई निशान नहीं है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद किसी सांप के काटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई होगी. अब ये राज पोस्टमॉर्टम के बाद खुलेगा.
एनिमल कंट्रोल द्वारा पकड़े गए 125 सांपों में कुछ बेहद बड़े थे तो तो कुछ बेहद छोटे. इसमें से सबसे बड़ा 14 फुट का बर्मीज पाइथन था. वहीं एनिमल कंट्रोल टीम के एक अधिकारी ने कहा कि अपनी लाइफ के अभी तक के एक्सपीरियंस में उन्होंने एक साथ इतने सांप कभी नहीं पकड़े थे. इस मामले के सामने आने के बाद शख्स के पड़ोसी भी सहमे हुए हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रह कि उनके घर के इतने नजदीक में इतने जहरीले सांप थे. गनीमत थी कि मामला सामने आ गया वरना अगर सांप घर से बाहर फ़ैल जाते तो शायद स्थिति डरावनी हो जाती.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सांपों के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी सिंगर, अचानक चेहरे पर काट लिया
सलमान खान को सांप ने काटा, यह है उनकी हालत, फैंस चिंतित
जहरीले सांपों को अपना बच्चा मानते हैं बौद्ध भिक्षु विलथा, मठ में दी जगह
सांप को मारने के चक्कर में कंगाल हो गया शख्स, देखते ही देखते हुआ साढ़े 7 करोड़ रुपए का नुकसान
गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए शख्स ने मुंह में दबा लिए 11 सांप
Leave a Reply