देश में कोरोना के 3.33 लाख केस दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 21 लाख के पार

देश में कोरोना के 3.33 लाख केस दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 21 लाख के पार

प्रेषित समय :09:46:33 AM / Sun, Jan 23rd, 2022

नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज घटे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 नए केस सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख 87 हजार 205 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 89 हजार 409 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 59 हजार 168 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार 650 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 161 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 71 लाख 10 हजार 445 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 161 करोड़ 92 लाख 84 हजार 270 डोज़ दी जा चुकी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर, कई राज्यों में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

वैवाहिक रिश्तों में पत्नी की सहमति पर इतना ज्यादा जोर किसलिए: दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू हटाने की बात से LG का इनकार, कहा- 50% क्षमता के साथ निजी दफ्तर चलेंगे

दिल्ली में सस्ता हुआ Corona Test, निजी अस्पताल या लैब में RT-PCR 300 रुपये में

Leave a Reply