गो फर्स्ट का ऑफर! हवाई यात्रा के लिए सिर्फ 926 रुपये में मिल रहा टिकट

गो फर्स्ट का ऑफर! हवाई यात्रा के लिए सिर्फ 926 रुपये में मिल रहा टिकट

प्रेषित समय :12:26:28 PM / Sun, Jan 23rd, 2022

नई दिल्ली. अगर आप कहीं घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं तो आप बेहद सस्ते में सफर कर सकते हैं,  बजट एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट आपको यह मौका दे रहा है. दरअसल, गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे के मौके पर गो फर्स्ट अपने यात्रियों के लिए 'राइट टू फ्लाई' नाम से एक ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत आप सस्ते में हवाई यात्रा कर सकेंगे. एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

सिर्फ 926 रुपये में मिलेगा टिकट

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गो फर्स्ट Right to Fly Sale ऑफर के तहत यात्रियों को 926 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट दे रहा है. इस सेल के तहत यात्री 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच बेहद किफायती दाम पर टिकट बुक कर हवाई सफर का लुफ्त उठा सकते हैं.

15 किलो तक सामान ले जाने की छूट

Go First की वेबसाइट के मुताबिक, यह छूट आपको 11 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक की फ्लाइट पर मिलेगी. इस ऑफर में सबसे खास बात यह है कि सफर के दौरान आप 15 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं. हालांकि, यह छूट केवल घरेलू टिकटों पर ही मिलेगी. साथ ही इस ऑफर के तहत यात्री ग्रुप बुकिंग नहीं करा सकते हैं और न ही अन्य ऑफर के तहत इसे क्लब किया जा सकता है.

टिकट को करा सकते हैं रिशिड्यूल

Go First के इस स्पेशल ऑफर के तहत टिकट बुक कराने पर यात्रा से तीन दिन पहले तक आप बिना कोई रुपये दिए अपने फ्लाइट टिकट को रिशिड्यूल करा सकेंगे. वहीं, टिकट कैंसिल करने पर कंपनी की स्टैंडर्ड टर्म्स एंड कंडीशन्स अप्लाई होंगे. स्टैंडर्ड कैंसलेशन चार्ज लगेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पर फिर अकाली दल का कब्जा, हंगामे के बीच हरमीत कालका बने DSGMC कमेटी के नए अध्यक्ष

CAIT ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र, दिल्ली में कोविड प्रतिबंधों में रियायत देने की मांग

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर, कई राज्यों में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

वैवाहिक रिश्तों में पत्नी की सहमति पर इतना ज्यादा जोर किसलिए: दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू हटाने की बात से LG का इनकार, कहा- 50% क्षमता के साथ निजी दफ्तर चलेंगे

Leave a Reply