कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर DGCA ने लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर DGCA ने लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

प्रेषित समय :09:50:37 AM / Mon, Jan 24th, 2022

कोलकाता. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जुर्माना लगाया है. पता चला है कि डीजीसीए ने कोलकाता एयरपोर्ट पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. रनवे का ठीक से रखरखाव नहीं करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल से समझौता किया गया है. इसलिए यह जुर्माना लगाया गया है.

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के खराब रखरखाव के चलते 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. रेगुलेटर ने कोलकाता एयरपोर्ट पर नियमों पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है. DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने पहले रेगुलेटर ने एयरपोर्ट की ऑडिटिंग करना शुरू किया था, इसके बाद ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि NSCBIA ने गंभीर सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया गया है. खास तौर से रनवे के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है. लिहाजा 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है.

अधिकारी ने आगे कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे का रखरखाव गाइडलाइंस के तहत नहीं किया गया था. इतना ही नहीं रनवे पर लाइट भी सही तरीके से नहीं लगाई गई थी. रनवे पर विदेशी वस्तु मलबे की जानकारी मिली थी. जिससे लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान किसी एयरक्राफ्ट हादसे का एक कारण हो सकता था, जो चिंता का विषय था. DGCA की ऑडिट रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कोलकाता एयरपोर्ट रनवे के रखरखाव पर लापरवाही बरत रहा है. नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने दमदम में दूसरा एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है. ताकि कोलकाता के एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम की जा सके. राज्य सरकार ने कहा कि इसके लिए सरकार पड़ोसी दक्षिण 24 परगना जिले में जमीन की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि नए हवाई अड्डे के लिए भांगर भी एक संभावित जगह हो सकती है. उन्होंने कहा कि हाल में मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने दक्षिण 24 परगना जिले के जिलाधिकारी पी. उल्गनाथन को निर्देश दिया है कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए ऐसी जमीन तलाशी जाए, जहां एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा सके. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले में दमदम हवाई अड्डे पर दबाव बहुत ज्यादा है. इसीलिए कोलकाता के पास एक नए हवाई अड्डे के निर्माण की जरूरत महसूस हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजधानी दिल्ली में बारिश से टूटा 32 साल का रिकॉर्ड, हवा से बढ़ी ठिठुरन

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पर फिर अकाली दल का कब्जा, हंगामे के बीच हरमीत कालका बने DSGMC कमेटी के नए अध्यक्ष

CAIT ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र, दिल्ली में कोविड प्रतिबंधों में रियायत देने की मांग

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर, कई राज्यों में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

वैवाहिक रिश्तों में पत्नी की सहमति पर इतना ज्यादा जोर किसलिए: दिल्ली हाई कोर्ट

Leave a Reply