बड़वारा (कटनी). सोमवार को बड़वारा शासकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वय अंशु मिश्रा के निर्देशानुसार एनएसयूआई विधान सभा मोहमद इस्राइल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला दहन किया है. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई.
बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को छात्र विरोधी सरकार हैं कहा कि सरकार एवं उनके मंत्री सैकड़ों छात्र-छात्राओं की जान को खतरे में डाल रही है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ छात्र हितों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग लगातार महाविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार से कर रहा है लेकिन गूंगी बहरी सरकार छात्रों की जान खतरे में डालने पर तुली हुई है देश प्रदेश एवं जिले में संक्रमण का कहर तेजी से फैल रहा है ऐसे में छात्र छात्राओं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराना वाजिब नहीं होगा. इस संबंध में राष्ट्रीय छात्र संघ ने पूर्व में भी ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षा दिलाए जाने की मांग की थी लेकिन हमारी मांगो को पर गौर नहीं किया गया जिसके बाद आज छात्र-छात्राओं एनएसयूआई के नेतृत्व में बड़वारा थाना तिराहे पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया है एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करेगी तो पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय छात्र संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी. कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति मुकेश दाहिया, राघवेंद्र सिंह, दीपक मौर्य, ताहिर खान, शिवा रैदास, अंकुश पाटकर, रीतू सिंह, चांदनी कोल, नेहा विशकर्मा, सुधा केवट, आरती विशकर्मा, धर्मेंद्र कनोजिया, अभिषेक दाहिया, अम्बिका रैशस, कैलाश रावत सहित सैकडों छात्र एवम छात्राओं की उपस्थिति रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कटनी में जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने दी हैंडपंपों की सौगात
Leave a Reply