कटनी में थानाप्रभारी संदीप अयाची लाइन अटैच, जबलपुर की महिला आरक्षक ने लगाए है गंभीर आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

कटनी में थानाप्रभारी संदीप अयाची लाइन अटैच, जबलपुर की महिला आरक्षक ने लगाए है गंभीर आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

प्रेषित समय :19:09:35 PM / Thu, Jan 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के  कटनी स्थित बरही थाना में पदस्थ टीआई संदीप अयाची पर जबलपुर की महिला आरक्षक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एसपी सुनील कुमार जैन ने लाइन अटैच कर जांच के आदेश दिए है. एएसपी द्वारा जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

बताया गया है कि जबलपुर में पदस्थ महिला आरक्षक ने संदीप अयाची पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे पत्नी की तरह रखे रहे अब शादी करने से इंकार कर रहे है. आरक्षक ने जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से फोन पर भी अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था कि टीआई संदीप अयाची ने उन्हे पत्नी की तरह रखा अब शादी से इंकार कर रहे है मैं आत्महत्या कर लूंगी. यहां तक कि कोतवाली थाना पहुंचकर भी हंगामा किया, इस दौरान महिला आरक्षक को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह शादी के अलावा किसी और बात पर राजी नहीं थी. इस मामले की शिकायत आईजी उमेश जोगा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, जिसपर उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा, आज कटनी एसपी सुनील कुमार जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बरही थानाप्रभारी संदीप अयाची को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर एएसपी को जांच के आदेश दे दिए है, एएसपी जल्द से जल्द जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगें, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में एसपी से बोली महिला आरक्षक, टीआई साहब ने पत्नी जैसे रखा अब शादी से इंकार कर रहे है, आत्महत्या कर लूंगी

जबलपुर में नए साल की पार्टी न देने पर चूहा ने की ढाबा संचालक की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में नए साल की पार्टी न देने पर चूहा ने ढाबा संचालक की नृशंस हत्या..!

एमपी के जबलपुर में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों के लाखों रुपए लेकर भागा युवक..!

जबलपुर में 407 वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौत

जबलपुर में थाना से छूटने के तीन दिन बाद युवक की हत्या, जमीन पर बैठा, गले में फांसी का फंदा..!

एमपी के जबलपुर में युवती ने फीजियोथैरेपी के बहाने वृद्ध का बनाया वीडियो, अब वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग

Leave a Reply