अनूपपुर की बनीता बोलीं- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से मिली 20 प्रतिशत राशि जरूरतमंद बालिकाओं के हित में लगाऊंगी

अनूपपुर की बनीता बोलीं- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से मिली 20 प्रतिशत राशि जरूरतमंद बालिकाओं के हित में लगाऊंगी

प्रेषित समय :10:09:12 AM / Tue, Jan 25th, 2022

अनूपपुर. स्पेस साइंटिस्ट बनकर देश को नई उपलब्धियां देने का मेरा लक्ष्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे आदर्श हैं और उन्होंने हमें सपना दिखाया है कि मोटिवेशन कीजिए आगे बढि़ए, देश को आगे बढ़ाइए जब आप सफल होते हैं तो समाज और देश सफल होता है. प्रधानमंत्री मोदी से संवाद नहीं हो पाया इससे मेरा उत्साह कम नहीं हुआ. अब मैं अपने काम की बदौलत भविष्य में जरूर मिलूंगी और बात करूंगी.

सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित देशभर के 29 छात्रों से प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम था. पुरस्कार के साथ प्रधानमंत्री से चर्चा का गौरव अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में विज्ञान विषय से कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा बनीता दास को मिला था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों से मिले, समय अभाव के कारण छात्रा बनीता दास व अन्य राज्यों के बच्चों से बातचीत नहीं हो सकी.

अनूपपुर कलेक्ट्रेट के एनआइसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान छात्रा बनीता के पिता बीबी दास, मां तृप्तिरानी और छोटा भाई अमर दास, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह मौजूद रहे. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित छात्रा बनीता ने कहा कि पुरस्कार स्वरूप मिले एक लाख रुपये की राशि का 20 प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर वर्ग की लड़कियों के हित में उपयोग में लाऊंगी. इस राशि में शेष राशि अपने रिसचज़् के लिए खर्च करेंगी. वह बड़ी होकर रिसर्च के जरिए एलियंस के सारे तथ्य खोजेंगी जो आज भी विज्ञान के लिए एक रहस्य बना हुआ है.

छात्रा बनीता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम उनके आदर्श हैं. बचपन से ही विज्ञान से जुड़े कई बातों को पूरी तरह से जानने की जिज्ञासा रही. यही जिज्ञासा ने उन्हें वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया है और लक्ष्य यही है कि वैज्ञानिक बनकर सवालों का जवाब तलाशूं. छात्रा बनीता को नवाचार श्रेणी के तहत यह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला जो उड़ीसा राज्य की मूलत: निवासी है अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय में पिता शिक्षक हैं. बनीता भी यहीं अध्ययनरत हैं.

बचपन से विज्ञान विषय में रुझान होने वाली बनीता ने एक क्षुद्र ग्रह की खोज की है. इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम से रखा जाएगा. छात्रा मूल रूप से ओडिशा की निवासी हैं. देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत छात्रा बनीता दास का चयन हुआ था.

अमरकंटक की छात्रा बनीता दास विज्ञान के प्रति आग्रही है और इसे ही अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्हें भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के लिए एक सैनिटाइजर स्कूल बैग का निर्माण, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बायो प्लास्टिक का प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया था.

बनीता भारत सरकार के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सारथी समाज में स्वच्छता के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए तथा नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्य कर रही हैं. बनीता दास को उड़ीसा के कल्चर और जगन्नाथ पुरी से जुड़े पारंपरिक चित्रकला से बेहद लगाव है. ओडिसी नृत्य आसाम के लोक नृत्य बिहू का प्रदशज़्न उन्हें अच्छा लगता है. बनीता भविष्य में वैज्ञानिक होकर देश के लिए काम करना चाहती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 की एंट्री 12 पाजिटिव मिले, जिसमें 6 बच्चे भी है

एमपी में ऐप से सेक्सटॉर्शन का डर्टी गेम, इस जिले में पकड़े गए गैंग के 6 सदस्य, सूनसान स्थान पर बुलाकर बनाते थे संबंध, फिर करते रहे ब्लैकमेल

एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 की एंट्री्र 12 पाजिटिव मिले, जिसमें 6 बच्चे भी है

एमपी के इस जिले में युवक की डांस करते करते हो गई मौत, भाई के रिसेप्शन में नाच रहा था युवक

एमपी: शिवराज से मिले दिग्विजय, सीएम के बाजू में खड़े रहे कमल नाथ, बीजेपी बना रही मजाक

Leave a Reply