कटनी में गणतंत्र दिवस की फाइनल परेड रिहर्सल का पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

कटनी में गणतंत्र दिवस की फाइनल परेड रिहर्सल का पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

प्रेषित समय :10:37:48 AM / Tue, Jan 25th, 2022

कटनी. गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ध्वजारोहण करेंगे और परेड का आयोजन किया जाएगा. मुख्य समारोह को लेकर तैयारी जारी है. उसी क्रम में सोमवार की सुबह फुल ड्रेस परेड रिहर्सल का आयोजन कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में किया गया. जिसमें कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन शामिल हुए. कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान व उसके बाद मध्यप्रदेश गान हुआ. सशस्त्र बल ने हर्ष फायर किया

कलेक्टर श्री मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ने परेड कमांडर डीएसपी मुख्यालय शालिनी परस्ते के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण के बाद परेड कमांडर की अगुवाई में सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड व वन विभाग के दल ने परेड करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी. परेड के बाद मुख्य अतिथि ने दल प्रमुखों का परिचय प्राप्त किया. इस दौरान मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की भी फाइनल रिहर्सल की गई.

कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिए निर्देश

परेड की फाइनल रिहर्सल के बाद कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री जैन व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्मारक की साज सज्जा करने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अधिकारियों से मुख्य समारोह में शामिल होने वाली झांकियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत करने सहित अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए गरिमामय तरीके से समारोह का आयोजन करें. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित प्रशासनिक, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में ऐप से सेक्सटॉर्शन का डर्टी गेम, इस जिले में पकड़े गए गैंग के 6 सदस्य, सूनसान स्थान पर बुलाकर बनाते थे संबंध, फिर करते रहे ब्लैकमेल

एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 की एंट्री 12 पाजिटिव मिले, जिसमें 6 बच्चे भी है

एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 की एंट्री्र 12 पाजिटिव मिले, जिसमें 6 बच्चे भी है

एमपी के इस जिले में युवक की डांस करते करते हो गई मौत, भाई के रिसेप्शन में नाच रहा था युवक

एमपी: शिवराज से मिले दिग्विजय, सीएम के बाजू में खड़े रहे कमल नाथ, बीजेपी बना रही मजाक

Leave a Reply