सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. इस फोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, और अब पता चला है कि इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती हो गई है. गैलेक्सी A52s को भारत में Galaxy A52s 35,999 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया था, जो कि इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, वहीं इसके 8GB RAM और 128GB वेरिएंट 37,499 रुपये के लिए है. टेक रडार की रिपोर्ट केमुताबिक अब फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत कम हो गई है, और इसके 6जीबी रैम की कीमत 30,499 रुपये और 8जीबी रैम की कीमत 32,499 रुपये हो गई है, जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर मिलेगा.
Samsung के नए फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+Super AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट लगा है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन 5G में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/A-GPS, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-5,000 रुपये में खरीदें दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन
टेक्नो ने लॉन्च किया लेटेस्ट स्मार्टफोन पॉप 5 प्रो , कीमत 8,499 रुपये
बेहद सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार स्मार्टफोन
आ रहा है स्टाइलिश स्मार्टफोन Realme 9i, कम कीमत में दमदार फीचर्स
Leave a Reply