सैमसंग गैलेक्सी एस-21 सीरीज का नया फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है. Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन की बिक्री 11 जनवरी से शुरू हो रही है. सैमसंग के इस फोन फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. प्री-बुकिंग 10 जनवरी तक जारी रहेगी. आप इस फोन को महज 999 रुपये में बुक करा सकते हैं.
सैमसंग इस फोन की बुकिंग पर कई ऑफर भी दे रही है. प्री-बुकिंग आपको ‘Next Galaxy VIP Pass’ मिलेगा. इस कूपन की मदद से आप 2699 रुपये के Galaxy SmartTag को अपना बना सकते हैं. प्री-बुकिंग में जमा की गई धनराशि रिफंडेबल है. अगर आपको फोन की कीमत ज्यादा लगती है या फिर फोन पसंद नहीं आता है तो बुकिंग में जमा किए गए पैसे वापस ले सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत के बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसके ग्लोबल वेरिएंट के दाम तकरीबन 52,000 रुपये हैं. बताया जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग यही हो सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इस स्मार्टफोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 6.4 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. सैमसंग का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज क्षमता से लैस है.
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.
पावरफुल बैटरी पैक
अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वायरलेस पावरशेयर फीचर मदद से यूजर दूसरे डिवाइसेज को भी बिना तार लगाए चार्ज कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-4 जनवरी को आएगा Realme का यह जबर्दस्त स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है Samsung का 8GB RAM वाला प्रीमियम स्मार्टफोन
Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 का अपडेट
Leave a Reply