हीडलबर्ग. दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी के हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी के एक व्याख्यान सभागार में सोमवार को एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद हमलावर ने खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने यह जानकारी दी है. क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख सीगफ्राइड कोलमार ने बताया कि 18 वर्षीय संदिग्ध हमलावर विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान का छात्र था. वह जर्मनी का नागरिक था और उसका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने बताया कि उसने गोलीबारी से ठीक पहले अपने पिता को फोन पर संदेश भेजा था कि लोगों को सजा दी जाएगी.
सीगफ्राइड कोलमार ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमला क्यों किया गया था. लेकिन संदिग्ध अतीत में एक मनोवैज्ञानिक बीमारी से पीड़ित रहा है. हमलावर का शव अधिकारियों को बाहर मिला है. उसके पास से दो हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं. पुलिस ने हमले में मारी गई महिला की पहचान 23 वर्षीय जर्मन नागरिक के रूप में की है. घटना में दो जर्मन महिलाएं और एक जर्मन-इतालवी व्यक्ति घायल हुए हैं.
वहीं जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है. हीडलबर्ग, फ्रैंकफर्ट के दक्षिण में स्थित है और वहां लगभग 1,60,000 लोग रहते हैं. वहां स्थित विश्वविद्यालय जर्मनी के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है. साथ ही देश के कई लोगों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी ने तोड़ा दम
गोलीबारी से फिर दहला USA, ओरेगन कंसर्ट के बाहर छह लोगों को मारी गई गोली, संदिग्ध अब भी फरार
अमेरिका के मिसीसिपी में नए साल के मौके पर हुई पार्टी में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत
इक्वाडोर की जेल में बवाल: घंटों हुई गोलीबारी में 68 कैदियों की मौत
गुजरात मछुआरा गोलीबारी: 10 पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
Leave a Reply