एमपी के जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में हादसा, डांस कर रहे आदिवासी युवक-युवतियों पर ड्रोन गिरा, मची अफरातफरी, भगदड़, दो घायल, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में हादसा, डांस कर रहे आदिवासी युवक-युवतियों पर ड्रोन गिरा, मची अफरातफरी, भगदड़, दो घायल, देखें वीडियो

प्रेषित समय :16:14:44 PM / Wed, Jan 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उस वक्त चीख पुकार, अफरातफरी मच गई, जब पारम्परिक आदिवासी डांस कर रहे युवक-युवतियों पर कृषि विश्वविद्यालय का ड्रोन आकर गिर गया, हादसे में एक युवक व युवती के शरीर पर चोट आई, वहीं घटना से चीख पुकार मची रही, घायलों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया, इसके करीब आधा घंटा बाद कार्यक्रम शुरु हो सका.

बताया गया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सभी शासकीय विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई, इस दौरान जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय की झांकी निकाली गई, जिसमें कीटनाशक का छिड़काव करने का प्रदर्शन ड्रोन द्वारा किया गया, स्टेडियम के मैदान का एक राउंड पूरा करने के बाद झांकी दूसरा राउंड लगा रही थी, इस दौरान पीछे से चौथी झांकी में पारम्परिक आदिवासी डांस कर रहे युवक-युवतियों पर अचानक ड्रोन आकर गिरा, ड्रोन की चपेट में आने से शहपुरा डिंडौरी निवासी हिंदू कुंजाम 38 वर्ष व उनकी भतीजी गंगोत्री उर्फ मनीषा कुंजाम 18 वर्ष के सिर में गंभीर चोटें आई, ड्रोन गिरते ही चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दौड़कर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया, कुछ देर के लिए स्टेडियम में हड़कम्प मचा रहा, करीब आधा घंटा बाद दोबारा कार्यक्रम शुरु हो सका. वहीं पुलिस कर्मियों ने तत्परता से ड्रोन को हटाया, हालांकि घायलों के सिर में अंदरुनी चोट का पता लगाने के लिए सीटी स्केन कराया जा रहा है, चर्चा के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी कारणों से ड्रोन आकर गिरा है, जिसके पंखे से युवक व युवती के सिर में गंभीर चोटें आई है, इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए प्रशासनिक खामियां गिनाना शुरु कर दिया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में तीसरी लहर भी जानलेवा बनी, दो कोरोना संक्रमितों की मौत, पाजिटिव मामलों में भी वृद्धि, 970 संक्रमित मिले

एमपी में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का बड़े स्तर पर होगा स्थानान्तरण, जबलपुर भी शामिल, इसी सप्ताह सूची जारी होने की संभावना

जबलपुर की महिला आरक्षक, कटनी टीआई की स्टोरी में नया मोड़, पहले पति बताया अब पिता कह रही..!

जबलपुर: पावर कार के ठेका कर्मी फ्री में करा रहे तीर्थ यात्रा, रेलवे को लगा रहे चूना

जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 5010 पर पहुंची, फिर एक की मौत

जबलपुर में अब बमबाज का पुलिस ने निकाला जुलूस, वारदत को अंजाम देने कर रहा था साथी का इंतजार

Leave a Reply