लग्नेश बली हो और नवमेश उच्च या स्वराशि में होकर केन्द्र या त्रिकोण में स्थित हो तो यह योग होता है....
लग्नेश एवं नवमेश की युति या परस्पर स्थान परिवर्तन हो तो भी यह योग होता है....
नवमेश एवं शुक्र ग्रह उच्च या स्वराशि का होकर केन्द या त्रिकोण में स्थित हो तो यह योग होता है. यदि यह योग कुंडली में हो तो जातक योगकारक ग्रहों की दशान्तर्दशा में धन एवं सभी भौतिक सुख साधनों को पाता है.
एकादशेश की युति दसवें भाव में हो तो यह योग होता है. यदि यह योग कुंडली में हो तो जातक योगकारक ग्रहों की दशा में सभी सुख सुविधाओं को प्राप्त करता है...
-दूसरे भाव से लगातर सूर्यादि सातों ग्रह सातों राशि में स्थित हों तो यह योग होता है. यह योग जातक को धनी बनाता है....
लग्नेश दूसरे स्थित हो, धनेश ग्याहरवें स्थित हो और एकादशेश लग्न में स्थित हो तो जातक कम प्रयासों में आसानी से बहुत धन अर्जित करता है.
लग्नेश दूसरे भाव में और द्वितीयेश लग्न में स्थित हो या ये दोनों ग्रह शुभ भाव में एक साथ बैठे हों तो जातक बहुत धन अर्जित करता है....
-एक से अधिक ग्रह दूसरे भाव में स्थित हों और द्वितीयेश एवं गुरु बली हो या उच्च या स्वराशि में हो तो जातक जीवनपर्यन्त धनअर्जित करता रहता है.
द्वितीयेश एकादश भाव में और एकादशेश दूसरे भाव में स्थित हो तो जातक बहुत धन कमाता है.
नवमेश, दशमेश और नवांश कुण्डली का नवमेश दूसरे भाव में स्थित हो तो यह योग जातक को बहुत धन अर्जित कराता है.
गुरु, शुक्र, बुध व चन्द्र लग्न से तीसरे, छठे, दसवें एवं एकादश भाव में स्थित हों तो जातक अत्यधिक धनी होता है.
-यदि चन्द्र व मंगल की युति शुभराशि में हो तो जातक बहुत धन कमाता है.
शुभग्रह दूसरे एवं बारहवें स्थित हों तो जातक बहुत धन पाकर प्रसन्नता सहित अनेक तरह के भोग भोगता है.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यदि आपके कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हों तो मजबूत कैसे करें
जिन लोगों की कुंडली में राजयोग होते, उन्हें सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं!
स्त्री की जन्म कुंडली के 12 भाव का विश्लेषण
आपकी जन्म कुंडली और भोजन संबंधी आदतें
जानिए राजनीति कारक ग्रहों को: कहीं ऐसे कारक ग्रह आप की कुंडली मे तो नहीं...
जन्म कुंडली में शिक्षा का योग को देखकर अपने बच्चे को सही दिशा दें
कुंडली में गुरु ग्रह को शुभ बनाना है तो पढ़ें 2 मंत्र और 6 उपाय
Leave a Reply