नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में पहुंच चुके हैं और वह राष्ट्रीय कैडेट कोर की टुकड़ियों के मार्च पास्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण से पूर्व प्रधानमंत्री को एनसीसी कैडेट्स द्वारा करियप्पा ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद अभी एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा कर रहे हैं.
इस NCC कैंप में देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 सहायक स्टाफ और 380 गर्ल्स कैडेट सहित कुल 1000 कैडेट्स ने भाग लिया है. एनसीसी कैडेट ग्राउंड पर अपनी सैन्य कार्रवाई के कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.इससे पहले पिछले साल 2021 को भी इसी दिन पीएम ने एनसीसी से जुड़े एक अन्य मौके पर कैडेट्स को सम्मानित किया था. दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने एनसीसी की परेड के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को संबोधित भी किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब ऐप बेस्ड टैक्सियों का तय होगा किराया, दिल्ली सरकार ने सर्ज प्राइसिंग पर लिया फैसला
दिल्ली पुलिस ने किया चाइल्ड ट्रैफिकिंग करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को दी खुशखबरी, अब सालभर में सिर्फ 3 ड्राई डे
उत्तर भारत पर कोहरे की मार, आज भी दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट
Leave a Reply