पंजाब में BSF और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 47 KG हेरोइन बरामद

पंजाब में BSF और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 47 KG हेरोइन बरामद

प्रेषित समय :10:33:24 AM / Fri, Jan 28th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर गुरदासपुर के चंदू वडाला पोस्ट के नजदीक नशा तस्‍करों और बीएसएफ जवानों में आज सुबह बड़ी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक स‍िपाही घायल भी हुआ है, ज‍िसे अमृतसर के एक अस्‍पताल में इलाज के ल‍िए भर्ती कराया गया है. घटनास्‍थल से जवानों को 47 किलो हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. जवानों ने जो हेरोइन बरामद की है, उसकी अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है.

बताया जाता है कि आज तड़के 5:15 बजे सीमा पर हलचल देखकर वहां तैनात बीएसएफ जवानोंं ने जांच शुरू कर और भारत की सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा. इस पर घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी कई राउंड फायर किए, ज‍िसकी वजह से काफी देर तक दोनोंं पक्षाें में मुठभेड़ हुई. फिलहाल डीआइजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है.

बीएसएफ का कहना था कि कुछ लोगों ने सीमा पार करने की कोशिश की थी. ये नशा तस्कर हो सकते हैं. अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एक जवान घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी जारी है. मौके से 48 किलो हेरोइन और कई पिस्तौल बरामद की गई हैं.  

बॉर्डर पर गहरी धुंध के बीच वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने मूवमेंट देखी थी. जिसके बाद पहले चेतावनी दी गई तो दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी कई राउंड फायरिंग की. यह बड़ा एनकाउंटर हुआ है.

इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है

बता दें कि डेरा बाबा नानक में ही श्री करतारपुर कॉरिडोर है.  इस कॉरिडोर से काफी संख्‍या में श्रद्धालु श्री करतारपुर गुरुद्वारा साहिब दर्शन करने जाते हैं. इसी का फायदा नशा तस्कर उठाने की कोशिश करते हैं. फिलहाल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया. पूरे इलाके की नाकाबंदी की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब चुनाव को लेकर BJP की दूसरी लिस्ट जारी, UP में SP का 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

पंजाब के ऐतिहासिक मंदिर में बेअदबी, शख्स हुआ गिरफ्तार

पंजाब चुनाव 2022: कांग्रेस की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

पंजाब कांग्रेस में 31 सीटों पर तकरार बरकरार, अब समिति बनाएगी नामों पर सहमति

पंजाब में सीटों का बंटवारा: 65 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, अमरिंदर की पार्टी को मिली इतनी सीटें

Leave a Reply