बिजनौर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की शुरुआत पश्चिम से होगी. 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी में वोट डाले जाएंगे. इसमें बिजनौर भी शामिल है. यहां की बिजनौर सदर सीट अहम सीट मानी जाती है. सूबे में समाजवादी पार्टी और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन बिजनौर सदर सीट को लेकर विवाद बना हुआ है, क्योंकि गठबंधन के बावजूद दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी यहां से उतारे हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या गठबंधन के दोनों साथी यहां से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
बिजनौर सदर सीट से आरएलडी की तरफ से डॉक्टर नीरज चौधरी लड़ रहे हैं तो वहीं सपा के डॉक्टर रमेश तोमर मैदान में हैं. हालांकि रमेश तोमर ने अब तक नामांकन नहीं किया है. लेकिन वह खुद को गठबंधन का चेहरा बता रहे हैं और इस सीट से दावेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में सवाल ये है कि क्या सपा के रमेश तोमर भी नामांकन दाखिल करेंगे.
आरएलडी के नीरज चौधरी ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, आरएलडी किसानों और मजदूरों की पार्टी है. ये गठबंधन किसानों और मजदूरों का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि इस बार मैं बड़े अंतर से जीतने जा रहा हूं. यहां पर हिंदू और मुसलमान गठबंधन के साथ हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः क्या जाट, किसान आंदोलन का हिसाब चुकता करेंगे, यूपी चुनाव में?
Leave a Reply