कोरोना से दिल्ली को बड़ी राहत, एक दिन में आए करीब 4000 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

कोरोना से दिल्ली को बड़ी राहत, एक दिन में आए करीब 4000 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

प्रेषित समय :20:19:10 PM / Fri, Jan 28th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4044 नए मामले आए तथा 25 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,64,41 जबकि मृतक संख्या 25,769 हो गई है. एक दिन पहले कुल 47,042 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4291 नए मामले आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी. बुधवार को 7498 मामले आए थे और संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी. महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के नए मामलों में 12% की कमी, पिछले 24 घंटों में 2.51 लाख नए केस दर्ज और 627 की मौत

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से राहत, 650 पाजिटिव निकले, 615 डिस्चार्ज, एक की मौत

देश में कोरोना के अधिकांश केस ओमिक्रॉन के, तीसरी लहर में बढ़ सकते हैं मरीज

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट, दुबई जाने वाले 98 यात्री में से 15 मिले संक्रमित

एमपी के जबलपुर में तीसरी लहर भी जानलेवा बनी, दो कोरोना संक्रमितों की मौत, पाजिटिव मामलों में भी वृद्धि, 970 संक्रमित मिले

Leave a Reply