एमएसपी पर कमेटी के लिए 31 को धरना देगी भारतीय किसान यूनियन, राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप

एमएसपी पर कमेटी के लिए 31 को धरना देगी भारतीय किसान यूनियन, राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप

प्रेषित समय :13:58:55 PM / Sat, Jan 29th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के बीच हुई समझौते में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक कमेटी के गठन की बात थी. लेकिन सरकार ने अब तक इस कमेटी का गठन नहीं किया है. इसके विरोध में किसान 31 जनवरी को धरना देंगे.

राकेश टिकैट ने बताया कि 31 जनवरी को पूरे देश में डीएम और एसडीएम के दफ्तर पर धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार की ओर से एमएसपी पर अब तक कमेटी न बनाने के विरोध में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह धरना पूरे देश में होगा.

उन्होंने कहा कि किसानों से समझौते के समय भारत सरकार ने एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात कही थी, एमएसपी पर बनने वाली कमेटी को लेकर अभी तक कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस समझौते में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी बात थी. लेकिन ये मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सब सरकार को उसकी ओर से किए गए ये वादे याद दिलाना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली महिला आयोग ने SBI को भेजा नोटिस, प्रेग्नेंट महिला उम्मीदवारों की भर्ती के नए नियमों को बताया भेदभावपूर्ण

किसानों को राहत: दिल्ली में एक एकड़ पर फसल के नुकसान पर मिलेगा 20 हजार का मुआवजा, केजरीवाल कैबिनेट ने लगाई मुहर

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली में टीचर के पदों पर निकली है भर्ती

कोरोना से दिल्ली को बड़ी राहत, एक दिन में आए करीब 4000 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

Leave a Reply