नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र शुरू होने से पहले इजरायली स्पाइवेयर पेगासस जासूसी मामला फिर से सामने आने के बाद यह देश में तूल पकड़ता जा रहा है. अमेरिकी अखबार द न्यू यॉर्क टाइम्स के पेगासस खरीदे जाने के खुलासे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर केंद्र की सरकार पर हमला किया और कहा कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार की एक कटिंग को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था. फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है. ये देशद्रोह है. उन्होंने आरोप लगाया, मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार ने भारत के शत्रु की तरह काम क्यों किया और भारतीय नागरिकों के खिलाफ ही युद्ध के हथियारों का उपयोग क्यों किया. उन्होंने कहा, पेगासस का उपयोग गैरकानूनी जासूसी के लिए करना राष्ट्रद्रोह है. कानून से बढ़कर कोई नहीं है. हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो.
वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने पेगासस के मुद्दे पर संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट हर जगह झूठ बोला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब ये मुद्दा संसद में उठाएगी. उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने संसद से झूठ बोला. उनके सांसदों ने भी झूठ बोला. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दिया गया. हमलोग इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फिर आपको बताएंगे कि हमारा अगला कदम क्या होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी
आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली में टीचर के पदों पर निकली है भर्ती
कोरोना से दिल्ली को बड़ी राहत, एक दिन में आए करीब 4000 नए मामले, 25 मरीजों की मौत
Leave a Reply