चीन को निर्यात में आया 34 फीसदी उछाल, आयात में 28% की तेजी

चीन को निर्यात में आया 34 फीसदी उछाल, आयात में 28% की तेजी

प्रेषित समय :10:48:49 AM / Sat, Jan 29th, 2022

नई दिल्ली. कोरोना क्राइसिस के बीच पिछले साल भारत से चीन के निर्यात में उछाल दर्ज किया गया. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत का चीन को निर्यात 34 फीसदी उछाल के साथ बढ़कर 22.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. कोरोना से पहले साल 2019 में यह निर्यात 17.1 बिलियन डॉलर था. वहीं, आयात में 28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 87.5 बिलियन डॉलर रहा. 2019 में कुल आयात 68.4 बिलियन डॉलर रहा था.

डेटा के मुताबिक, पिछले साल चीन के साथ ट्रेड डेफिसिट भी बढ़ा है. 2021 में चीन के साथ ट्रेड डेफिसिट 64.5 बिलियन डॉलर का रहा जो 2019 में 51.2 बिलियन डॉलर रहा. व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2021 में भारत का चीन को निर्यात चीन से आयात की तुलना में कहीं अधिक तेजी से बढ़ा है. भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि निर्यातकों के लिए चीन में निर्यात बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से रॉ मटेरियल, इंटरमीडिएट गुड्स, कैपिटल गुड्स के आयात में उछाल दर्ज किया गया है. वहीं कंज्यूमर गुड्स के आयात में गिरावट दर्ज की गई है. 2019 के मुकाबले इसमें 14.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल भारत का सबसे अधिक मर्चेंडाइज ट्रेड अमेरिका के साथ हुआ. यह ट्रेड वैल्यू 112.3 बिलियन डॉलर रही थी. अमेरिका के बाद चीन (110.4 बिलियन डॉलर), UAE (68.4 बिलियन डॉलर), सऊदी अरब (35.6 बिलियन डॉलर), स्विटजरलैंड (30.8 बिलियन डॉलर) और हांगकांग (29.5 बिलियन डॉलर) का स्थान आता है.

अप्रैल से दिसंबर 2021-22 के बीच निर्यात 49.66 फीसदी बढ़कर 301.38 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान आयात 68.91 फीसदी बढ़कर 443.82 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा 142.44 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दिसंबर 2021 में व्यापारिक निर्यात 37.81 अरब डॉलर था जो दिसंबर 2020 में 27.22 अरब डॉलर था. यह 38.91 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है.

इधर भारत ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है. अतिरिक्त विदेश व्यापार महानिदेशक आमिया चंद्रा ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने देश को विश्व व्यापार के बारे में नए सिरे से सोचने का सबक सिखाया है. चंद्रा ने कहा, चालू वित्त वर्ष में हम 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य छूने को तैयार हैं. पहले नौ माह में देश का निर्यात 301.38 अरब डॉलर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य 2027 तक 1,000 अरब डॉलर के निर्यात का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन से बढ़ा भारत की टेंशन, बनाया बर्फ पर दौडऩे वाला रोबोट, 6 पैरों से मचा रहा धमाल

अरुणाचल के मिराम तोरन को सुरक्षित वापस करेगा चीन, कहा- प्रोटोकॉल फॉलो कर लौटाएंगे

US से आइडिया ‘चुरा चीन ने तैयार किया दुनिया का पहला बॉडी शील्ड

पाकिस्तान ने की बड़ी घोषणा: चीन के 36 लोगों को देगा 1 करोड़ 16 लाख डॉलर का मुआवजा

चीन ने कर दी बेशर्मी की सारी हदें पार, ओलंपिक खिलाड़ियों के प्राइवेट पार्ट से लिया कोरोना टेस्ट का नमूना

Leave a Reply