ज्यादा चाय पीने की लग गई है लत? आदत छुड़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ज्यादा चाय पीने की लग गई है लत? आदत छुड़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

प्रेषित समय :09:39:13 AM / Sat, Jan 29th, 2022

लोगों की दिनचर्या में चाय की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. अगर चाय न मिले तो दिन ही बेकार मान लिया जाता है. सिर दर्द हो, तनाव हो, देर तक जागना हो या फिर मूड फ्रेश करना हो, कई लोगों के लिए इन सबका एक ही मर्ज है- एक कप चाय. कुछ लोगों को चाय पीने की लत होती है. वे दिनभर में कम से कम 8-10 कप चाय पी जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक चाय पीने के काफी नुकसान हैं. इससे आपको कई बीमारियां हो सकती हैं. परंतु यहां आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अधिक चाय पीने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं.

इस तरह छोड़ें चाय 

धीरे-धीरे कम करें चाय पीना

कोई भी चीज़ की लत एक दम से खत्म करना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए शुरुआत में धीरे-धीरे चाय की मात्रा कम करें. ऐसा करने से आपको एक हफ्ते में ही परिणाम नज़र आने लगेंगे. ध्यान रखें एकदम से चाय बंद करने से आपको सिर दर्द समेत और भी कई समस्या हो सकती हैं.

अच्छी और पर्याप्त नींद ले

जब अधिक चाय पीने की आदत लगी हो तो आसानी से चाय छोड़ना मुश्किल होता है. चाय की आदत लगी होने के कारण जब चाय छोड़ते हैं तब शरीर में थकान और कमज़ोरी महसूस होती है, ऐसे में ज़रूरी है कि आप नींद पूरी करें. अक्सर देखा गया है कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोग चाय का उपयोग जागने के लिए करते हैं. ऐसा करना सेहत के लिए बिलकुल ठीक नहीं है.

अन्य तरल पदार्थ का करें सेवन

यदि आप भी चाय छोड़ने जा रहे हैं तो ज़रूरी है कि आप चाय की जगह दूसरे अन्य हेल्दी पेय पदार्थों का सेवन करें, यह आपकी चाय पीने की आदत को कम करने में मदद कर सकता है.

चाय की जगह करें हर्बल या ग्रीन टी का उपयोग

चाय में उपस्थित कैफीन चाय की लत लगाने के लिए जिम्मेदार होती है, ऐसे में अगर आप चाय छोड़ना चाहते हैं तो आप कैफिन मुक्त हर्बल टी या ग्रीन टी का उपयोग कर सकते हैं. हर्बल टी कई तरह की जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाई जाती है. ये आपकी चाय पीने की लत को तो दूर करेगी ही साथ ही आपको स्वास्थ्य लाभ भी देगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नसों में खून की रफ्तार रुकने न पाए इसलिए इन हेल्थ टिप्स को करें फॉलो

गुस्‍सैल बच्चे को मिनटों में शांत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

वर्किंग वुमन फॉलो करें ये टिप्स, बिजी शेड्यूल के बावजूद भी हमेशा रहेंगी फिट

त्योहारों के बाद हो रही पेट की समस्या, तो आपके काम के हैं ये टिप्स

फेस्टिव वेट लॉस टिप्स जिनका आपको कभी पालन नहीं करना चाहिए

Leave a Reply