लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. योगी सरकार समेत सभी राजनीतिक दल चुनावों में जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी लगाए हुए हैं. वहीं इन दिनों राजनीतिक दलों की आपसी जुबानी जंग भी तेज होते दिख रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन्हें न तो कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका पसंद है.
दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा, श्री अखिलेश यादव जी आपको न कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका पसंद है. बता दें, इससे पहले गुरुवार को हापुड़ में केशव प्रसाद ने दावा करते हुए कहा था कि, सत्ता में आने का दम भर रही साइकिल पंचर हो चुकी है. लक्ष्मी जी कभी टूटे वाहन पर सवार नहीं होतीं. उत्तर प्रदेश में लक्ष्मी जी फिर से कमल पर बैठकर आ रही हैं
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, वर्ष-2022 के चुनाव में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होगा और यह चुनाव वर्ष-2024 लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ करेगा. उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए वर्ष-2022 का चुनाव जीतना जरूरी है. बता दें, उप मुख्यमंत्री मतदाता संवाद बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया गया. सभी योजनाएं बिना भेदभाव के कार्यान्वित की गई हैं. प्रदेश में योगी सरकार ने गुंडाराज समाप्त किया है और उत्तर प्रदेश में कुशासन और सुशासन की लड़ाई है. सत्ता में आने पर प्रदेश को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त, गुंडागर्दी मुक्त उत्तम प्रदेश बनाया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लखनऊ में अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प, किसानों के लिए किए बड़े ऐलान
टिकट न मिलने नाराज एसपी नेता ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस के सामने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
लखनऊ में 8 फरवरी तक धारा 144 लागू, गाजियाबाद में स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम रहेंगे बंद
लखनऊ के शकुंतला मिश्रा विवि की महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, रजिस्ट्रार समेत चार पर हुई FIR
नए एक्सप्रेसवे की तैयारी में नितिन गडकरी: साढ़े 3 घंटे में तय होगी दिल्ली-लखनऊ की दूरी
Leave a Reply