लखनऊ. राजधानी लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी की एक महिला अधिकारी ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत चार बड़े अफसरों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने चारों अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोपियों में रजिस्ट्रार अमित कुमार, अमित कुमार राय, प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह के नाम शामिल है. उधर, पुलिस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत चार बड़े अफसरों से पूछताछ में जुटी है.
महिला अधिकारी ने इन सभी पर लैंगिक उत्पीड़न, आपराधिक साजिश, धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला अधिकारी ने बताया कि कुल सचिव अमित कुमार सिंह उसे तरह-तरह से परेशान करते हैं. वह बहाने से बुलाकर दोस्ताना संबंध बनाना चाहते थे. महिला ने आरोप लगाया कि जब मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो करियर बर्बाद करने की धमकी दी.
इसके अलावा कनिष्ठ अमित कुमार राय को गलत तरीके से यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त करवा दिया. इसके बाद मुझ पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जाने लगा. महिला अफसर ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है. इससे पहले डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने दिव्यांग छात्र से रैगिंग व कुकर्म का मामला सामने आया था. मामले में आरोपित दोनों छात्रों को निष्काषित कर दिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आरोपी की जल्द रिहाई की संभावना नहीं तो रासुका लगाना गलत : इलाहाबाद हाईकोर्ट
गुजरात में दृष्टिहीन महिला ने आवाज से की रेप करने वाले आरोपी की पहचान, रिक्शेवाला गिरफ्तार
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने कर दी वन विभाग के मुंशी की हत्या
मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं, स्वराज को सुराज में बदला: अमित शाह
मुंबई महानगरपालिका के अस्पताल में 4 दिनों में 4 नवजात शिशुओं की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
Leave a Reply