नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों को आकाश में ऐसी चीजे दिखी है जिससे वह खुद हैरान हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि आकाशगंगा में एक अनजान वस्तु नाच रही है. इस तरह की वस्तु को वैज्ञानिक इससे पहले कभी नहीं देखे हैं. इस ऑब्जेक्ट को सबसे पहले यूनिवर्सिटी के छात्रों ने देखा था. इसमें उन्होंने देखा था कि प्रत्येक 18 मिनट बाद रेडियो तरंगों का एक भयानक विस्फोट होता है जो एक मिनट तक बरकरार रहता है. ब्रह्मांड में अक्सर पल्स एनर्जी के रूप में ऊर्जा को स्पंदित करने वाली वस्तु को देखा जाता है लेकिन ऐसी वस्तु जो हर एक मिनट में बदल जाती है, इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी.
ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी की टीम इस वस्तु को समझने के लिए अभी और प्रयास कर रही है. ऑस्ट्रेलिया में कर्टिन यूनिवर्सिटी के स्नातक स्टूडेंट्स पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मुर्चिसन वाइल्ड फील्ड एरे में जब नई तकनीक और टेलीस्कोप से आकाशगंगा का निरीक्षण कर रहे थे, तब उन्हें यह रहस्यमयी वस्तु दिखाई दी. स्टूडेंट्स ने कहा कि यह ऑब्जेक्ट कुछ ही घंटों में कई बार सामने आया और कई बार विलुप्त हो गया. इस तरह की चीजों की हमने कल्पना भी नहीं की थी. इस तरह की चीजें खगोलविदों के लिए डरावनी है क्योंकि अब तक आकाश में ऐसी अज्ञात चीजों के बारे में पता नहीं है.
खगोलवैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक ऐसा रहस्यमयी ऑब्जेक्ट है जो निश्चित अंतराल पर रेडियो तरंग किरण उत्सर्जित करता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह अज्ञात रहस्यमयी ऑब्जेक्ट धरती से 400 प्रकाश दूर स्थित है. इसका बहुत मजबूत चुंबकीय क्षेत्र है और यह बेहद चमकीला है. इस खोज के पीछे अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगा लेकिन एक सिद्धांत यह है कि यह वस्तु न्यूट्रोन स्टार या बौना तारा हो सकता है. बौने तारे को मरता हुआ तारा भी कहा जाता है. टीम के प्रमुख डॉ हर्ली वाकर ने बताया कि आगे के अध्ययन से हमें यह पता लगेगा कि इस तरह का ऑब्जेक्ट अकेला है या ब्रह्मांड ऐसी कई तरह की वस्तु नाच रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी
आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली में टीचर के पदों पर निकली है भर्ती
कोरोना से दिल्ली को बड़ी राहत, एक दिन में आए करीब 4000 नए मामले, 25 मरीजों की मौत
Leave a Reply