एमपी के रतलाम में एक्सप्रेस-वे के काम में लगाने का बोलकर 16 किसानों से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागे बदमाश

एमपी के रतलाम में एक्सप्रेस-वे के काम में लगाने का बोलकर 16 किसानों से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागे बदमाश

प्रेषित समय :16:03:57 PM / Sat, Jan 29th, 2022

रतलाम. रतलाम शहर के पास निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेस-वे (एटलेन) के निर्माण कार्य में किराए से ट्रैक्टर-ट्राली लगाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा बाजना-सैलाना आदिवासी क्षेत्र के 16 किसानों के साथ अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने साथियों की मदद से किसानों से 15 हजार रुपये मासिक किराए पर उनके ट्रैक्टर-ट्राली लिए. दो-तीन माह किराया भी दिया. बाद में आरोपित गायब हो गए. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.

ठगी का शिकार हुए किसानों ने जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) के जिलाध्यक्ष केशुराम निनामा के नेतृत्व में कालूखेड़ा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार कमरू पुत्र नाथू गामड़ निवासी ग्राम गुंजा थाना शिवगढ़) व अन्य किसानों ने बताया कि कमरू की जान पहचान आरोपित कैलाश पुत्र कलजी देवदा निवासी ग्राम खेरखूंटा से हुई थी. कैलाश ने उससे कहा था कि वह ट्रैक्टर-ट्राली मुख्य आरोपित नरेंद्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी ग्राम भाटखेड़ी थाना कालूखेड़ा के पास 15 हजार रुपये मासिक किराए पर रखवा देता है. एक दिन कैलाश उन्हें साथ लेकर भाटखेड़ी में एक ढाबे पर नरेंद्र के पास पहुंचकर उससे उनकी बात कराई. नरेंद्र ने कहा कि वह एटलेन निर्माण कार्य में ट्रैक्टर लगाएगा.

एक जून 2020 की शाम चार बजे कमरू ट्रैक्टर ट्राली लेकर कैलाश के साथ ढाबे पर पहुंचा व नरेंद्र के सुपुर्द कर दिया. नरेंद्र ने उसे चालीस हजार रुपये देकर ट्रैक्टर रख लिया. कमरू ने बताया कि नरेंद्र ने उसका ट्रैक्टर कहीं बेच दिया है. इसी प्रकार नरेंद्र ने किसान खातू पुत्र रकमा मकवाना निवासी ग्राम कचारी, दिनेश पुत्र जीवणा गामड़ व तेजसिंह पुत्र थावरा गामड़ निवासी सोनगढ़, राधेश्याम पुत्र नागजी डोडियार निवासी ग्राम बिंटी (बाजना), मुकेश पुत्र हकरा डोडियार निवासी ग्राम देवीपाड़ा (बाजना), वीरू पुत्र जीवणा डोडियार निवासी अईडूपाड़ा (शिवगढ़), रामाजी निनामा निवासी ग्राम नाल (शिवगढ़), बलराम पुत्र मोहन भाभर निवासी ग्राम भकतपुरा खुर्ज (शिवगढ़), कांतिलाल पुत्र बाबू झोडिय़ा निवासी ग्राम सावली, मोहन पुत्र उंकार खराड़ी निवासी ग्राम कुपड़ा चरपोटा (बाजना), कमल पुत्र कालू डोडियार निवासी ग्राम जोतपुरा (बाजना), शंभू पुत्र वरसिंह डोडियार निवासी ग्राम झोली ताम्बा बिंटी (बाजना), पूंजा भगोरा निवासी ग्राम केलदा, प्रकाश पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम शिवगढ़ व सोहनलाल पुत्र बागजी निवासी ग्राम भूतपाड़ा (बाजना) से भी ट्रैक्टर-ट्राली किराए पर ली थी. उसने कुछ माह उन्हें किराया दिया, फिर किराया देना बंद कर दिया. उसने न तो उनके वाहन लौटाए व न ही करीब एक वर्ष से किराया दिया. अब वह फोन भी नहीं उठा रहा है. उसका साथी कैलाश व अन्य भी गायब हो गए है. आरोपितों ने उनके ट्रैक्टर-ट्राली बेचकर अमानत में खयानत की है.

40 से अधिक किसानों से की धोखाधड़ी

जयस जिलाध्यक्ष केशुराम निनामा ने बताया कि कुछ किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले सामने आने के बाद सभी ने मिलकर रिपोर्ट की है. अभी तक 16 लोगों के नाम सामने आए है. 40 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की बात सामने आ रही है. जिन अन्य लोगों के ट्रैक्टर-ट्राली आरोपितों ने लिए थे, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित नरेंद्र व कैलाश सहित पांच आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के रतलाम में जमीन के विवाद में पिता एवं दो पुत्रों की हत्या कर शव कुयें में फेंके

मध्य प्रदेश के रतलाम में गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगाई रोक

एमपी के रतलाम में गुजारे-भत्ते का केस वापस नहीं लिया तो सनकी पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक, गिरफ्तार

एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा

रतलाम में कंटनेर, लोडिंग पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में तीन की मौत

Leave a Reply