दिल्ली में फरवरी के पहले हफ्ते में 2-3 दिन हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में फरवरी के पहले हफ्ते में 2-3 दिन हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड

प्रेषित समय :11:37:00 AM / Sun, Jan 30th, 2022

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को शनिवार को ठंड से थोड़ी राहत मिली. दिन में तेज धूप खिलने से ठंड से राहत रही. धूप के कारण लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली. वहीं सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा चहल-पहल देखी गई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश साफ रहेगा. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दिल्ली में जनवरी में बारिश का नया रिकॉर्ड बनने के बाद अब फरवरी के पहले सप्ताह में फिर से आसार बन रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से दो से तीन दिन तक बारिश दौर देखने को मिल सकता है. वहीं 31 जनवरी और 1 फरवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस वजह से अगले सप्ताह तीन व चार फरवरी को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान सबसे कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहां, अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सबसे कम नरेला में 20.7 डिग्री सेल्सियस व जाफरपुर में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बंद किया MPhil, अगले एकेडमिक सेशन से नहीं होगा इस कोर्स में एडमिशन

दिल्ली महिला आयोग ने SBI को भेजा नोटिस, प्रेग्नेंट महिला उम्मीदवारों की भर्ती के नए नियमों को बताया भेदभावपूर्ण

किसानों को राहत: दिल्ली में एक एकड़ पर फसल के नुकसान पर मिलेगा 20 हजार का मुआवजा, केजरीवाल कैबिनेट ने लगाई मुहर

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

Leave a Reply