जबलपुर. भारतीय रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा रेलखंड पर तीसरी लाइन जोड़ रहा है. इस काम के चलते कई ट्रेनों को 1 से 8 फरवरी तक रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों का फेरा कम किया है. इसके लिए जैतहरी स्टेशन पर 23 जनवरी से प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है.
जब तक ये काम चलेगा तब तक इस पटरी से गुजरने वाली गाड़ियां रद्द रहेंगी. इस दौरान रेलवे की ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें.
इन ट्रेनों को किया रद्द
2 फरवरी को 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 फरवरी को 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5 फरवरी को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 फरवरी को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस, 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
1 से 8 फरवरी को 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
31 जनवरी से 7 फरवरी 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
1-6-8 फरवरी को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2-7-9 फरवरी को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
1-4-8 फरवरी को 2867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2-4 फरवरी को 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4-6 फरवरी को 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 फरवरी को 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3-10 फरवरी को 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कार की टक्कर से मामा की सिर धड़ से हुआ अलग, भांजा घायल
एमपी: सीएम की नाराजगी के बाद हटाए गए मुरैना एसपी, 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
Leave a Reply