चंडीगढ़. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के अमृतसर में कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दफ्तरों में मुख्यमंत्री या किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. बल्कि उनकी जगह सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आजादी बहुत मुश्किल से मिली थी, इसके लिए बहुत लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, लंबा संघर्ष किया, लेकिन हम धीरे-धीरे उनकी कुर्बानी, संघर्ष और विचारों को भूलते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, पूरे सिस्टम के ऊपर गंदी राजनीति हावी होती जा रही है. आजादी दिलाने के लिए बहुत से लोगों ने कुर्बानी दी और किसी भी कुर्बानी या संघर्ष को देखें, तो दो शख्सियत ऐसी नजर आती हैं, जो एक तरह से पूरे आजादी के आंदोलन का प्रतिनिधित्व करती हैं. और वो हैं, बाबा साहब अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह. ये दो आजादी के दिवाने, शख्सियत ऐसी थीं, जो आजादी के जितने भी सेनानी थे, सबका प्रतिनिधित्व करते हैं. हम बाबा साहब के भक्त हैं, उनकी पूजा करते हैं. इसलिए पंजाब सरकार के सभी दफ्तरों में उनकी तस्वीरें लगाई जाएंगी. ताकि उन्हें देखकर हमारी आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सकें. जितने भी लोग देखेंगे, उन्हें उनकी कुर्बानी, संघर्ष और विचार याद आएंगे.
केजरीवाल से जब ईडी की रेड से जुड़ा सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा, ‘क्या चन्नी साहब पर ईडी की रेड मैंने कराई है? अगर मैं इतना पावरफुल हूं तो और लोगों पर भी करा दूं. इस सवाल पर उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, मेरे ऊपर तो उन्होंने ईडी की, सीबीआई की, इनकम टैक्स की, मेरे बेडरूम में घुस गए थे वो लोग. अगर मेरा बस चलता मैं क्यों कराता?’ बता दें बीते दिनों ईडी ने पंजाब में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की थी. छापेमारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर पर भी हुई थी.
आम आदमी पार्टी का सीएम फेस भगवंत मान हैं. उन्हें लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, जब मैं सरदार भगवंत मान को कट्टर ईमानदार’ कहता हूं तो दूसरी पार्टी के नेताओं को तकलीफ होती है, क्योंकि वो खुद ‘कट्टर भ्रष्टाचारी हैं. दूसरी पार्टी के नेता हर फाइल साइन करने से पहले देखते हैं कि इससे कितना पैसा बनाया जा सकता है. कोई उसे मिलना आता है, इनसे कितने पैसे नोच लूं, वो केवल और केवल पैसा लूटने के बारे में सोचते हैं. और ये आदमी केवल पंजाब के बारे में सोचता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केजरीवाल बोले- पंजाब को रेत चोर नहीं, ईमानदार CM चाहिए, भगवंत मान आज तक किसी से 25 पैसे नहीं लिए
पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार होंगे चरणजीत सिंह चन्नी, इंटरनल सर्वे में सिद्धू पिछड़े
पंजाब में BSF और पाकिस्तानी घुसपैठियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 47 KG हेरोइन बरामद
Leave a Reply