ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की चैंपियन बनीं एश्ले बार्टी, देश के लिए रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की चैंपियन बनीं एश्ले बार्टी, देश के लिए रचा इतिहास

प्रेषित समय :09:10:29 AM / Sun, Jan 30th, 2022

मेलबर्न. वुमेंस सिंगल्स का खिताब मेजबान देश की दिग्गज और दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने जीत लिया है. एश्ले बार्टी ने अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को हराकर खिताब अपने नाम किया है. इसी के साथ लंबे समय से चला आ रहा खिताबी सूखा भी एश्ले बार्टी ने समाप्त कर दिया है. एश्ले बार्टी का ये ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला ग्रैंड स्लैम है, जबकि वे इससे पहले दो और खिताबी जीत चुकी हैं.

मेलबर्न के रोड लेवर एरेना में खेले गए इस मैच में दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने दुनिया की नंबर 30 की खिलाड़ी डेनियल कॉलिंस को 6-3 और 7-6 (2) से सीधे सेटों में हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता. ये मुकाबला काफी दिलचस्प रहा और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि डेनियल कॉलिंस वापसी कर लेंगी, लेकिन एश्ले बार्टी ने समझदारी से काम लिया.  

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1980 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के वुमेंस सिंगल्स में कोई ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी पहुंची थी. एश्ले बार्टी से पहले वेंडी टर्नबुल ने अपने घरेलू ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, वे खिताब नहीं जीत पाई थीं. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी 1978 के बाद से अपने देश में आयोजित होने वाले ग्रैंड स्लैम को नहीं जीत पाया था. आखिरी बार 1978 में क्रिस ओ नील ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था, जबकि एश्ले बार्टी ने 2022 में देश को खिताब दिलाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

कैमरून में अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, कम से कम छह लोगों की मौत

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दी पटखनी, मैच के साथ सीरीज भी कब्जाई

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड का कमाल, बांग्लादेश को 3 दिन में हराया, 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

Leave a Reply