वाराणसी. पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी पर वाराणसी के थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. श्वेता चौधरी के अलावा उनके पति अमित पर भी केस दर्ज हुआ है. दोनों पर करीब 15 लाख रुपये का कर्ज वापस ना करने और पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज करने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मलाड (वेस्ट मुंबई) के बांगुर थाने के रुस्तमजी एलांजा माइंड स्पेस स्थित श्वेता चौधरी के घर पर जल्द ही टीम भेजने की बात कही जा रही है. मामला मंडुआडीह थाने से जुड़ा हुआ है जहां पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
बता दें कि श्वेता चौधरी और उनके पति एक इन्वेस्टमेंट फर्म के प्रोपराइटर हैं. वाराणसी के मीरा नगर कॉलोनी स्थित चित्रगुप्त रेसिडेंसी के रहने वाले राजीव वर्मा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि श्वेता ने दो लाख 81 हजार रुपये उधार लेने के बाद वापस नहीं किए और लाखों रुपये का कीमती सामान कुरियर से मंगाने के बाद भी उसकी रकम अदा नहीं की है.
वर्मा के मुताबिक, उन्होंने नौ लाख 77 हजार 508 मूल्य का कालीन लल्ला मौर्य नाम के कारोबारी से उधार लेकर और करीब तीन लाख 15 हजार रुपये कीमत की साड़ी कुरियर के जरिये श्वेता चौधरी के पते पर भेजी थी. आरोप है कि न ही रुपये वापस किए गए और न ही भेजे गए सामान की कीमत अदा की गई. उन्होंने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि जब उन्होंने रुपये मांगा तो बदले में उनके साथ गाली गलौज की गई. इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन बात नहीं हो पाई. कहा जा रहा है कि जल्दी यहां से पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी जाएगी. बता दें कि श्वेता चौधरी 2017 में मिसेज इंडिया अर्थ रह चुकी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चुनाव आयोग ने यूपी इलेक्शन के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक
यूपी: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन, यह है कारण
अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी
यूपी: अखिलेश का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- हेलिकॉप्टर उडऩे नहीं दिया जा रहा
Leave a Reply