पलपल संवाददाता, जबलपुर. कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते 31 जनवरी से 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को सेकेंड डोज लगाना शुरु किया जाएगा.
कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज से हितग्राही को कोरोना महामारी से आंशिक सुरक्षा प्राप्त होती है, वैक्सीन के सेकेंड डोज से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त होती है, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के समस्त स्कूलों के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि स्कूल व कालेज में पंजीकृत सभी 15 से 17 वर्ष के स्टूडेंट्स व शाला त्यागी किशोर को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है एवं द्वितीय डोज देने अभिभावकों को सूचित कर उसका पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करे, दैनिक टीकाकरण सत्र स्थलों की कोविड कमांड सेंटर के दूरभाष क्रमांक 0761-2637500 से 505 से प्राप्त की जा सकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कम हुआ तीसरी लहर का असर, डिस्चार्ज हुए 893, पाजिटिव आए 662
एमपी के जबलपुर में कार की टक्कर से मामा की सिर धड़ से हुआ अलग, भांजा घायल
जबलपुर के कैफे में कोरोना वैक्सीनेशन डाटा एंट्री आपरेटर के साथ रेप..!
Leave a Reply