चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने अब राज्य के लिए रोजगार मॉडल पेश किया है. चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा कि सरकार बनने पर पंजाब में 5 साल में 5 लाख नौकरी देंगे. इसे सिद्धू ने अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी मिशन का नाम दिया है. सिद्धू ने कहा कि मनरेगा की दिहाड़ी को 260 से बढ़ाकर 350 करेंगे.
पंजाब में हर मजदूर की लेबर कमीशन में रजिस्ट्रेशन होगी. हर मजदूर को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड दिया जाएगा. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में स्टेट लेबर रिफॉर्म्स कमीशन बनाया जाएगा. इंडस्ट्री के पास स्किल्ड लेबर नहीं है. अब इंडस्ट्री वालों को पार्टनर बनाकर जरूरत के हिसाब से लेबर तैयार कर उन्हें सप्लाई की जाएगी. मिड डे मील में अंडा और दूध भी दिया जाएगा. मजदूरों को पब्लिक राशन वितरण प्रणाली से राशन मिलेगा. बीपीएल कार्ड धारकों को 5 अनाज का आटा और दाल मिलेगी.
- शराब, माइनिंग कार्पोरेशन, ट्रांसपोर्ट में देंगे बंपर नौकरियां
- पंजाब में शराब कार्पोरेशन बनाई जाएगी. इसमें तमिलनाडू 35 हजार जॉब दे रहा है. पंजाब इसमें 50 हजार नौकरियां देगा.
- माइनिंग कार्पोरेशन में 50 हजार पंजाबियों को नौकरियां दी जाएंगी. यह सभी पक्की नौकरियां होंगी.
- ट्रांसपोर्ट में 70 हजार नौकरियां दी जाएंगी. एक बस के पीछे 10 से 11 जॉब दी जाएंगी. ग्रामीण युवाओं को सस्ते रेट पर बस के रूट दिए जाएंगे.
- हेल्थकेयर में 20 हजार नौकरियां देंगे. यह नौकरियां मोबाइल वैन और एटीएम क्लीनिक के जरिए दी जाएंगी. जहां से लोग सस्ते रेट पर दवाएं खरीद सकते हैं.
- डॉक्टरों से कंसल्ट के लिए टेली कंसल्टेंशन की सुविधा होगी. पंजाब के 12 हजार गांवों में इन्हें बनाया जाएगा. इनमें नौकरियां मिलेंगी.
- खाली पड़े 1 लाख पद भरे जाएंगे. इसके लिए माफिया को खत्म किया जाएगा. टीचर समेत सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
केजरीवाल पर साधे निशाने
नवजोत सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नहीं पता कि किस दफ्तर में कौन सी नौकरी है. केजरीवाल ने तो कमाई वाले रूट बादलों को दे दिए. केजरीवाल ने बादलों से साठगांठ कर रखी है. पंजाब की सरकारी बसों को दिल्ली में एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में राहुल गांधी की जेब कटी, हरसिमरत ने पूछा- करीब तो चन्नी, सिद्धू और रंधावा थे
पंजाब में AAP की सरकार बनते ही दफ्तरों में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगेंगी: केजरीवाल
पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक जसबीर सिंह ने छोड़ी पार्टी
चुनावी सर्वे: पंजाब में आप की लग सकती है लॉटरी, गोवा और उत्तराखंड में भाजपा की वापसी
केजरीवाल बोले- पंजाब को रेत चोर नहीं, ईमानदार CM चाहिए, भगवंत मान आज तक किसी से 25 पैसे नहीं लिए
Leave a Reply