शेयर मार्केट में भारी तेजी: सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58014 पर बंद, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़

शेयर मार्केट में भारी तेजी: सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58014 पर बंद, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़

प्रेषित समय :16:14:47 PM / Mon, Jan 31st, 2022

मुंबई. हफ्ते के पहले दिन और महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58,014 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंक बढ़कर 17,339 पर बंद हुआ. ढ्ढञ्ज कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा तेजी रही.

निवेशकों ने आज 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में भारी तेजी दिखी.. सुबह 700 पॉइंट्स ऊपर सेंसेक्स एक समय दोपहर में एक हजार अंक से ज्यादा बढ़ गया था. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए है. शुक्रवार को यह 261.23 लाख करोड़ रुपए था.

645 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स

आज सेंसेक्स 645 पॉइंट्स बढ़कर 57,845 पर खुला था. दिन में इसने 58,257 का ऊपरी और 57,746 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में 27 बढ़त में और 3 गिरावट में रहे. इसके बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस के शेयर्स 3-3त्न से ज्यादा बढ़े हैं. अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डी, एशियन पेंट्स, एसबीआई, टीसीएस और नेस्ले भी बढ़त में हैं.

मारुति और टाटा स्टील तेजी में

इनके अलावा मारुति, टाटा स्टील, रिलायंस इंस्ट्रीज, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरावट वाले प्रमुख शेयर्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक हैं. सेंसेक्स के 408 शेयर्स लोअर और 462 अपर सर्किट में रहे. अपर और लोअर सर्किट का मतलब एक दिन में संबंधित स्टॉक की कीमत में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है.

निफ्टी 238 अंक ऊपर

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 238 अंकों की तेजी के साथ 17,348 पर बंद हुआ. यह 17,301 पर खुला था और 17,410 का ऊपरी तथा 17,269 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 44 बढ़त में और 6 गिरावट में बंद हुए. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में इंडसइंड बैंक कोटक बैंक, कोल इंडिया रहे. बढऩे वाले शेयर्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, डिवीज लैब, भारत पेट्रोलियम और ओएनजीसी हैं.

मिडकैप इंडेक्स बढ़त में

निफ्टी के मिडकैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार में तेजी का कारण यह है कि कल बजट पेश होना है और उम्मीद है कि इसमें ग्रोथ पर सरकार फोकस कर सकती है. उससे पहले आज आर्थिक सर्वे आया जिसमें देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर उभर कर सामने आई है. इस वजह से बाजार में आज अच्छी खासी तेजी बनी हुई है.

विदेशी निवेशक निकाल रहे हैं पैसे

हालांकि इसके बावजूद विदेशी निवेशक लगातार शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं. पिछले चार महीने में उन्होंने 1.38 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है. इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  का सेंसेक्स शुक्रवार को 76 पॉइंट्स गिर कर 57,200 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक गिर कर 17,101 पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में बिकवाली, Sensex-Nifty लाल निशान में बंद

शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स में 1100 से ज्‍यादा की गिरावट तो निफ्टी पहुंचा 17000 के नीचे

शेयर मार्केट में पहले भारी गिरावट फिर रिकवरी, सेंसेक्स 366 पॉइंट्स बढ़कर 57858 पर बंद

शेयर मार्केट में भारी मंदी: सेंसेक्स 1545 पॉइंट्स गिर कर बंद, एक हफ्ते में निवेशकों के 20.40 लाख करोड़ डूबे

शेयर मार्केट में भारी मंदी: सेंसेक्स 1545 पॉइंट्स गिर कर बंद, एक हफ्ते में निवेशकों के 20.40 लाख करोड़ डूबे

Leave a Reply