टाटा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी इंडिया की बेस्ट सेलिंग

टाटा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी इंडिया की बेस्ट सेलिंग

प्रेषित समय :10:03:03 AM / Tue, Feb 1st, 2022

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. कंपनी ने दो साल पहले इसे लॉन्च किया था. तब से अब तक भारत में नेक्सॉन ईवी की 13,500 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. Nexon EV वर्तमान में भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

Nexon EV 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो इसे सिंगल चार्जिंग पर 312 किलोमीटर की रेंज देती है. यह कार 9.14 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसका इंजन 127 बीएचपी और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है. EV निर्माता के रूप में Tata Motors के उदय में Nexon EV का भारी योगदान है.

पिछले साल अक्टूबर में टाटा ने घोषणा की थी कि उसने भारत में 10,000 से अधिक ईवी बिक्री दर्ज की है. कार निर्माता वर्तमान में यात्री वाहन सेगमेंट में 70 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखता है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन ईवी का डार्क एडिशन लॉन्च किया है, जिसे नेक्सॉन डार्क कहा जाता है.

डार्क एडिशन के अलावा नेक्सॉन ईवी भारत में अन्य तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. Nexon EV की कीमत 14.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-स्पेक डार्क XZ+ लक्स वेरिएंट के लिए 16.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. DC फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर Tata Nexon EV को एक घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, नियमित होम चार्जर का उपयोग करने पर इसे 10 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक फिर से भरने में 8.30 घंटे तक का समय लगता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata इस साल Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसमें कुछ डिज़ाइन अपडेट के अलावा लंबी रेंज मिलने की उम्मीद है. 2022 Nexon EV में 40kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर की अधिकतम रेंज पेश करने में सक्षम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक इसी हफ्ते होगी लॉन्च

खजुराहो से ललितपुर रूट पर जल्द इलेक्ट्रिक से दौड़ेंगी ट्रेन, तेज और सुरक्षित होगा सफर

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त रखें ये सावधानियां, नहीं होगी परेशानी

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने चार्जिंग को लेकर जारी किए नए नियम

फुल चार्ज पर चलेगा 200 किलोमीटर, देसी कंपनी ओकाया लाई कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply