नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कितने खिलाड़ी शामिल होंगे, इसकी जानकारी सामने आ गई है. बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. भारत सहित 15 देश के 590 खिलाड़ियाें को इसमें शामिल किया गया है. पिछले दिनों बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि कुल 1214 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें 19 देश के खिलाड़ी शामिल थे. यानी लगभग 624 खिलाड़ी ऑक्शन से बाहर हो गए हैं. बोर्ड 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी आयोजित कर रहा है. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें उतर रही हैं. पहली बार लखनऊ और अहमदाबाद को मौका मिला है. 220 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में दिखेंगे.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 370 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. बतौर विदेशी सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उतरेंगे. उनके 47 खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह मिली है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के 34, साउथ अफ्रीका के 33 और इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ियाें इसमें शामिल किया गया है. भूटान, ओमान, नीदरलैंड्स और यूएई के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन लिस्ट में शामिल थे, लेकिन वे नीलामी में जगह नहीं बना सके.
मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के 17, बांग्लादेश व आयरलैंड के 5-5, श्रीलंका के 23, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 2 जबकि जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. अब तक 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. इसमें 10 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
टी20 लीग में उतर रही सभी 10 टीमों की बात करें तो पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में वह 23 खिलाड़ियों को अपने साथ अभी और जोड़ सकेगी. आईपीएल नियम के अनुसार, एक टीम अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. एक टीम में 8 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. प्लेइंग-11 की बात करें तो सिर्फ 4 विदेशी ही खेल सकते हैं. पंजाब के पास सबसे अधिक 72 करोड़ रुपए बचे भी हुए हैं. एक टीम का पर्स 90 करोड़ रुपए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चोट के कारण आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे टॉम करेन, करीब पांच महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर
आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 व 13 फरवरी को बेंगलुरु में
दो अप्रैल से हो सकती है आईपीएल 2022 की शुरुआत, खेले जाएंगे 74 मैच
Leave a Reply