पंजाब चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 310 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त

पंजाब चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 310 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त

प्रेषित समय :19:47:05 PM / Tue, Feb 1st, 2022

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस बीच चुनाव से पहले राज्य में अलग अलग प्रवर्तन टीमों ने 31 जनवरी 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 310 करोड़ से ज्यादा कीमत के सामान को जब्त किया है. चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने मंगलवार को बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में निगरानी टीमों की संख्या को बढ़ाया गया है. निगरानी टीमों ने 14.75 करोड़ रुपये कीमती की 27.86 लाख लीटर शराब जब्त की है.

इसी प्रकार, प्रवर्तन विंग ने 19.19 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी को जब्त करने के अलावा 275.59 करोड़ रुपये की राशि के मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं. अधिकारी ने बताया कि 1,203 संवेदनशील बस्तियों की पहचान की गई है जबकि 2,903 ऐसे लोग है जिनकी पहचान परेशानी के स्रोत के तौर पर हुई है.

चुनाव अधिकारी ने कहा कि कुल 1949 लोगों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है और शेष लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा 799 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी अधिनियम की धाराओं के तरह कार्रवाई की गई है. अधिकारी के अनुसार 2676 लोगों के खिलाफ गैरजमानी वारंट के खिलाफ जारी किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त लाइसेंसी हथियारों की जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी ने कहा कि अभी तक 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों में से 3,76,484 हरथियारों को जमा किया जा चुका है वहीं राज्य में 69 लाइसेंस ऐसे जब्त किए गए जो बिना लाइसेंस के थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में फिर बढ़ी ट्विटर की मुश्किलें! दिल्ली हाई कोर्ट ने कंपनी से मांगा जवाब

दिल्ली में सर्दी ने 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर बारिश के आसार, और बढ़ सकती है ठंड

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर जल्द खत्म होगी फ्री सेवा, 10 फरवरी से लगेगा टोल

Leave a Reply