ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022: क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा ने महिला युगल खिताब जीता

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022: क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा ने महिला युगल खिताब जीता

प्रेषित समय :09:38:50 AM / Tue, Feb 1st, 2022

सिडनी. बारबरा क्रेसिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने रविवार को अना डेनिलिना और बीटरिज हदाद मेइया की गैरवरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीता.

चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा की जोड़ी ने डेनिलिना और मेइया को फाइनल में 6-7 (3), 6-4, 6-4 से हराया.

चेक गणराज्य की जोड़ी का यह ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला और करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है. यह जोड़ी इससे पहले एक बार विंबलडन और दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी है.

क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक का भी महिला युगल का खिताब जीता था. इस जोड़ी को पिछले साल मेलबर्न में एलिस मर्टेन्स और एरिना सबालेंका के खिलाफ फाइनल में 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की चैंपियन बनीं एश्ले बार्टी, देश के लिए रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 42 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी खेलेगी फाइनल

नोवाक जोकोविच को मिली राहत, फ्रांस सरकार की मेहरबानी से फ्रेंच ओपन खेलने की राह हुई आसान

इंडिया ओपन: सिंधु हारीं, लक्ष्य सेन और चिराग-सात्विक की जोड़ी फाइनल में

Leave a Reply