नजरिया. एसकेएम.... संयुक्त किसान मोर्चा अब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहुंचेगा और मोदी टीम का विरोध करेगा?
प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया- संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की जनता के नाम अपील जारी कर कहा कि- सरकार से सवाल करें?
संयुक्त किसान मोर्चा का राष्ट्रीय नेतृत्व यूपी के कई शहरों में प्रेस वार्ता करेगा!
खबर है कि गुरुवार को प्रेस से बातचीत में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि- हमारे 57 किसान संगठन यूपी के गांव-गांव में पहुंचेंगे और लोगों से भाजपा को सजा देने की अपील करेंगे?
यही नहीं, हरियाणा के किसान संगठन भी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में जाएंगे!
संकिमो के नेताओं ने कहा कि- भाजपा अपने वादों से मुकर गई है, लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी मंत्री अपने पद पर हैं, किसान आंदोलन में सरकार ने जिन वादों पर काम करने के लिए भरोसा दिलाया था, अब वह उन्हें भूल चुकी है, लिहाजा अब चुनाव में बीजेपी को वही वादे याद दिलाने हैं?
खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश के 57 किसान संगठनों के साथ मिलकर एसकेएम के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अनेक गांवों में विरोध के लिए पहुंचेंगे!
याद रहे, दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रचार इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा, इसलिए मोर्चा ने यह भी साफ कर दिया है कि यूपी में अगर कोई दल या नेता खुद को किसानों से संबद्ध बताता है तो उसके साथ मोर्चे का कोई संबंध नहीं होगा!
अब, एक बार फिर से संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, देखना दिलचस्प होगा कि किसान आंदोलन स्थगित करवाकर मोदी टीम ने जो सियासी माहौल तैयार करवाया था, वह कितना असरदार रहता है?
https://mobile.twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1489175552497831938
https://mobile.twitter.com/PalpalIndia/status/1482379856826736643 Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
संयुक्त किसान मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव, जो लड़ रहे उनसे हमारा कोई नाता नहीं : टिकैत
यूपी चुनाव में बीजेपी का विरोध करेगा संयुक्त किसान मोर्चा: राकेश टिकैत
किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज
संयुक्त किसान मोर्चा में दरार, गुरनाम सिंह चढूनी ने दी बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी
Leave a Reply