गलवान संघर्ष में घायल चीनी जवान को टॉर्च बियरर बनाने पर भारत सख्त, कहा- Winter Olympics को राजनीतिक रंग देने की कोशिश

गलवान संघर्ष में घायल चीनी जवान को टॉर्च बियरर बनाने पर भारत सख्त, कहा- Winter Olympics को राजनीतिक रंग देने की कोशिश

प्रेषित समय :18:48:39 PM / Thu, Feb 3rd, 2022

नई दिल्ली. गलवान संघर्ष में घायल हुए PLA सैनिक ची फबाओ को बीजिंग ओलंपिक में टॉर्च बियरर बनाने पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है, जो खेदजनक है. उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास प्रमुख बीजिंग ओलंपिक के न तो उद्घाटन समारोह में शरीक होंगे और ना ही समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अन्य कई मुद्दों पर भी जवाब दिया. अरुणाचल प्रदेश के युवा मीराम के साथ चीन के सलूक पर उन्होंने कहा, हम इतना ही कहना चाहते हैं कि इस मामले को हमने चीन के साथ उठाया है. इस मामले को सेना के स्तर पर भी हैंडल किया गया है. लिहाज़ा अधिक स्पष्टीकरण के लिए आप सेना मुख्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं.

बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन-पाकिस्तान वाले बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, विदेश मंत्री के ट्वीट ही इस मामले में सारे स्पष्टीकरण दे रहे हैं. उन्होंने संसद में चर्चा के बाद सिलसिलेवार ट्वीट्स जारी किए थे. मेरे पास इसमें जोड़ने के लिए कुछ नहीं है.

वहीं पेगासस को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा, कथित मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की एक समिति कर रही है. इस मामले में विदेश मंत्रालय के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 2017 में प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा के संबंध में, सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनका विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.

उन्होंने यह भी कहा कि QUAD विदेश मंत्रियों की आखिरी वर्चुअल बैठक फरवरी 2021 में हुई थी. अगली बैठक इस महीने मेलबर्न में होने की उम्मीद है. वहीं पाकिस्तान की तरफ से पीओके के पूर्व प्रधानमंत्री को अमेरिका में राजदूत बनाने में आ रही मुश्किलों पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा, किसी एक देश के दूसरे देश में राजदूत नियुक्ति से जुड़े मामले पर तीसरे देश को दोष देना बेहद बेतुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय सेना ने चीन के अंदाज में द‍िया उसे जवाब, गलवान में फहराया ति‍रंगा

गलवान में शहीद कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र से सम्मानित, 5 जवानों को वीर चक्र

वीरता पुरस्कारों का ऐलान, गलवान के बहादुरों समेत 1380 पुलिस जवान होंगे सम्मानित

बालाकोट और गलवान घाटी झड़प के बाद वायुसेना की क्षमता बढ़ाने पर जोर: एयर चीफ मार्शल

गलवान घाटी के बाद मिला चीनी सेना को सबक, उन्हें महसूस हुई ज्यादा तैयारी की जरूरत: बिपिन रावत

Leave a Reply