बालाकोट और गलवान घाटी झड़प के बाद वायुसेना की क्षमता बढ़ाने पर जोर: एयर चीफ मार्शल

बालाकोट और गलवान घाटी झड़प के बाद वायुसेना की क्षमता बढ़ाने पर जोर: एयर चीफ मार्शल

प्रेषित समय :08:12:47 AM / Wed, Aug 11th, 2021

नई दिल्ली.  वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने कहा कि सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने, परिसंपत्ति की रक्षा करने और नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के संदर्भ में भारतीय वायु सेना की क्षमताएं बालाकोट हवाई हमले के बाद काफी बढ़ी है.

वायु सेना प्रमुख ने एक प्रमुख थिंक टैंक में अपने संबोधन में कहा कि पश्चिमी और उत्तरी मोर्चों पर तेजी से प्रतिक्रिया करने, तेजी से जवाब देने और तेजी से हमला करने में भारत के पास अब बढ़त हासिल है. उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों को वायु सेना के बेड़े में शामिल किए जाने से अभियानगत कायापलट के अगले मुकाम को हासिल करने में मदद की है.

जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के बारे में उन्होंने कहा कि वायु सेना इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए अगली पीढ़ी के जैमर खरीदने सहित कई सारी पहल कर रही है और कहा कि यदि यह हमला दो-तीन महीने बाद किया जाता तो यह संभव नहीं होता.

मई में इजराइल और हमास के बीच 11 दिन के टकराव का हवाला देते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि इजराइल ने चरमपंथी समूह के खिलाफ गाजा में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सर्जिकल सटीकता के साथ अभियान चलाया था. साथ ही, उसने न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करते हुए ऐसा किया था, जो उसकी वायु सेना की क्षमताओं के चलते हो पाया था.

वायु सेना की भूमिकाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया में कहा कि आम धारणा यह है कि इसे सिर्फ आक्रामक भूमिका पर ध्यान देना चाहिए और कुछ परिस्थितयों में इसके इस्तेमाल को ना कहने की आम प्रवृत्ति है. उन्होंने कहा कि पर्सपेक्टिव और लैंडस्केप बदल गए हैं और इसे ध्यान में रखने की जरूरत है.

गलवान घाटी झड़प के बाद साइबर सुरक्षा क्षेत्र सहित अभियानगत कायापलट के अगले मुकाम को हासिल करने पर जोर है और उनका बल अपनी इस कोशिश में काफी सफल रहा है. वायु सेना प्रमुख ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान ने वायु सेना की संपूर्ण आक्रामक शक्ति बढ़ाने में मदद की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इजरायल दौरे पर पहुंचे वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया, द्विपक्षीय आदान-प्रदान पर होगी चर्चा

वायुसेना के लिए 10 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, स्वदेशी कंपनियां ही बोली में हो सकेंगी शामिल

वायुसेना के लिए 10 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, स्वदेशी कंपनियां ही बोली में हो सकेंगी शामिल

हिंद महासागर में भारतीय वायुसेना और अमेरिकी सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास

दिल्ली से इंदौर आ रही विस्तारा का विमान से पक्षी टकराया, करीब 100 यात्री सुरक्षित

दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, फिर से झमाझम बारिश की संभावना

बच्चे को अपना सरनेम चुनने का पूरा अधिकार, पिता नहीं बना सकता कोई दबाव: दिल्ली हाई कोर्ट

Leave a Reply