भोपाल. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल की बहू का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अपने पति और सुसुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल आडियो में महिला ने खुद को विधायक जालम सिंह पटेल की बहू नीतू सिंह ठाकुर बताया है. साथ ही अपने परिवार और पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा के कई आरोप लगाए हैं. वायरल ऑडियो में उसने बताया कि मेरा नाम नीतू सिंह ठाकुर है और वह परिवार से अलग दिल्ली में रहकर नौकरी करती है और अदालत में तलाक के लिए फाइट कर रही हूं.
बता दें कि विधायक जालम सिंह के बेटे मणिनागेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पर करीब 45 मामले दर्ज हैं और वर्तमान में एक केस में दोषी पाए जाने पर जेल में है. नीतू के मुताबिक, 2016 में 26 साल की उम्र में उसे रिश्ते की बात चली लेकिन उसने शादी के लिए मना कर दिया. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उसने शादी के लिए हां कर दी. उसे बताया गया कि उसका पति सिगरेट या शराब नहीं पीता और ग्रेजुएशन और पीजी एमटी की है और सोशल वर्कर हैं. लेकिन शादी के बाद सारी सच्चाई पता चली कि उसके पति पर 45 आपराधिक मुकदमे हैं, जिनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आरोप शामिल हैं और उनके लिए महिलाओं का सम्मान कुछ भी माइने नहीं रखता और वह उन्हें भोग की वस्तु समझते हैं.
कहीं भी आने-जाने पर लगा दी रोक
वायरल ऑडियो में कहा गया कि सगाई के लिए जल्दबाजी की गई और रिश्तेदारों को कुछ भी न बताने की हिदायत दी गई. शादी से पहले मैं एक बार उनसे भोपाल में मिली थी. तो मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मैंने मना किया तो नाराजगी जाहिर की और कहा कि अब तो हमारी शादी हो रही है मना कैसे कर सकती हो. इसके बाद मेरी ना उनकी इगो को हर्ट कर गई और मेरे कहीं भी आने-जाने पर रोक लगा दी. किसी से भी मिलने से मना कर दिया. शादी के चार महीने पहले मोनू पटेल की गर्लफ्रेंड ने मुझे मैसेज किया और बहुत बदतमीजी से मुझसे बात की. कुछ पुरानी चैट मेरे साथ शेयर की.
मोनू की गर्लफ्रेंड ने संपर्क कर के की बदतमीजी
कुछ समय बाद कुछ और लड़कियों ने कॉन्टेक्ट करना शुरू किया, तो मेरा फेसबुक अकांउट बंद करवा दिया गया. मोनू की गर्लफ्रेंड ने मुझसे दोबारा संपर्क किया और मुझसे बदतमीजी से बातें की, उसने मुझे बताया कि शादी के पहले से लेकर शादी के बाद तक मेरे पति और उस महिला का अफेयर चल रहा है. ऐसी कई बातें उसने मुझे बताई जो मेरे और मेरे पति से जुड़ी थीं. जब मैंने ये सारी बातें अपने पति मोनू को बताई तो उसने मेरे साथ 5 घंटे तक लगातार मारपीट की, मेरे साथ इतनी मारपीट की गई कि मेरे शरीर में हर जगह जख्म हो गए और लगातार खून बहने लगा, मारपीट के साथ ही मेरे पति ने फायरिंग भी की, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं मर जाउंगी. मेरी सास ने ये सारी चीजें देखी लेकिन बात दबाने के लिए कहा.
नहीं दे रहा पति तलाक
जब भी कोई बात पता चलती मेरे साथ मारपीट की जाती थी. हर छोटी बात पर मेरे साथ मेरे पति मारपीट करते थे. मुझे हर समय यही लगता था कि मैं ये सब क्यों सह रही हूं. एक महीने बाद जब मैं अपने मायके आई तो एक लड़की का फोन आया और उसने मुझे बताया कि उसका मेरे पति से अफेयर चल रहा है, मैंने मोनू को कॉन्फ्रेंस कॉल में लेकर जब सारी बातें पूछी तो उन्होंने स्वीकार किया, उन्हें नहीं पता था कि कॉन्फ्रेंस कॉल में उनसे बात की जा रही है. इस तरह से मेरे सामने सारी बातें आईं. मैंने उस समय अपने पति से तलाक मांगा था, मैंने कहा था कि आप अच्छे से रहिए लेकिन मुझे तलाक दे दीजिए, तब भी वह नहीं माने.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, सरकार उठाने जा रही है कदम
मध्य प्रदेश में अब 6 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती होगी, यह है पूरी खबर
मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनीं देश की सबसे युवा महिला अंपायर
मध्य प्रदेश में अभी और बढ़ेगी सर्दी, मौसम विभाग ने 14 जिलों में दी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित 22 साल के युवक-युवती की 24 घंटे के भीतर मौत
Leave a Reply