मुंबई. शेयर बाजार में आज गिरावट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 143 पॉइंट्स गिर कर 58,644 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंक नीचे 17,516 पर बंद हुआ. का शेयर 1.92 प्रतिशत गिरा.
सेंसेक्स आज 130 पॉइंट्स ऊपर 58,918 पर खुला था. दिन में इसने 58,943 का ऊपरी और 58,446 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 11 बढ़त में और 19 गिरावट के साथ बंद हुए. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड आदि रहे. इसके साथ ही टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर्स भी गिरकर बंद हुए.
रिलायंस का शेयर भी नीचे
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, डॉ. रेड्डी, मारुति, टाइटन और एयरटेल के भी शेयर गिरावट में रहे. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में सनफार्मा, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील हैं. अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक भी बढ़कर बंद हुए.
438 शेयर अपर सर्किट में
सेंसेक्स के 438 शेयर अपर और 138 लोअर सर्किट में रहे. इसका मतलब यह है कि एक दिन में इन स्टॉक में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है न बढ़त हो सकती है. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.65 लाख करोड़ रुपए है जो कल 268.25 लाख करोड़ रुपए था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट दूसरे दिन भी उछला, सेंसेक्स 848 पॉइंट्स बढ़कर 58862 पर बंद, टाटा स्टील 7.57% बढ़ा
शेयर मार्केट में भारी तेजी: सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58014 पर बंद, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 77 अंकों की गिरावट, 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में बिकवाली, Sensex-Nifty लाल निशान में बंद
शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स में 1100 से ज्यादा की गिरावट तो निफ्टी पहुंचा 17000 के नीचे
Leave a Reply