चंडीगढ़.पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के सीएम फेस हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक चन्नी को सर्वे में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. यानी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में पीछे हो गए हैं. बता दें कि लंबे समय से सीएम कैंडिडेट को लेकर कांग्रेस में खींचतान चल रही थी. रविवार को दोपहर 2 बजे इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा.
पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने पोस्टर बनाने शुरू कर दिए है. इसी कड़ी में ‘साड्डा चन्नी-साड्डा मुख्यमंत्री’ की थीम पर कई जगह प्रचार सामग्री बनाई जा रही है. पिछले साल सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग के बाद चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब चुनाव: SSP सत्ता में आई तो वैध होगी अफीम की खेती, चढूनी की पार्टी ने किया ऐलान
पंजाब चुनाव: मुश्किल में फंसे कैप्टन अमरिंदर सिंह! 37 सीटों पर नहीं मिल रहे कैंडिडेट
पंजाब में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रेड के बाद CM चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
Leave a Reply