करनाल. हरियाणा के करनाल में पंजाब समेत अन्य राज्यों के 21 अपराधियों के पासपोर्ट बनाने का खुलासा हुआ है. करनाल पुलिस ने अलग-अलग 7 एफआईआर दर्ज की हैं. साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के 3 एजेंटों, दो पुलिसकर्मी, दिल्ली पासपोर्ट कार्यालय के एक अधिकारी, पासपोर्ट बनवाने वाले 4 पात्रों सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि जानकारी मिली थी कि जो यहां के रहने वाले नहीं हैं, उन्होंने करनाल जिला का फर्जी एड्रेस देकर पासपोर्ट बनवाएं हैं. जांच में पाया कि 21 लोग ऐसे मिल हैं, जिन्होंने फर्जी एड्रेस पर पासपोर्ट बनाया है. सेक्टर 32-33 पुलिस थाना में 7 केस दर्ज बनवाएं है. इसमें 21 पासपोर्ट का मामला शामिल हैं. इनमें से 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में 2 पुलिसकर्मी, पोस्ट ऑफिस का 1 कर्मी, पासपोर्ट विभाग के कर्मी शामिल हैं.
पासपोर्ट जारी होने वालों में से 4 को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2 आरोपियों को पंजाब पुलिस ने पकड़ा हुआ है. उनके लिए प्रोडक्शन वारंट मांगा है, जिन लोगों के पासपोर्ट बने हैं, वो अपराधिक किस्म के आदमी हैं. इसलिए उन्होंने फर्जी एड्रेस पर पासपोर्ट बनवाया है. अभी तक 21 में से 16 को गिरफ्तार किया है. अंबाला, करनाल समेत 3 एजेंट भी गिरफ्तार किए हैं. पिछले 4 सालों में जो पासपोर्ट बने हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है. जो डीएमसी व अन्य डॉक्यूमेंट दिया गया, वो फर्जी निकले हैं. एंजेंट अमित की पुलिस कर्मियों व डाक विभाग के कर्मी के साथ सांठगांठ थी. इसी मिलीभगत में पासपोर्ट बनाए गए.सरकारी विभाग के जो भी कर्मचारी पाए गए थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब चुनाव: मुश्किल में फंसे कैप्टन अमरिंदर सिंह! 37 सीटों पर नहीं मिल रहे कैंडिडेट
निर्देशक सुनील खोसला की पंजाबी फिल्म मेरा व्याह करा दो रिलीज के लिए तैयार
पंजाब में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रेड के बाद CM चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
पंजाब चुनाव: कांग्रेस के CM सर्वे में चन्नी का नाम आगे, पार्टी अगले हफ्ते कर सकती है घोषणा
Leave a Reply