नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए. बैंक को दिसंबर में समाप्त तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है. एसबीआई ने दिसंबर तिमाही में सालाना आधार 62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8431.9 करोड़ का उच्चतम तिमाही शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बीते साल की समान तिमाही में उसे 5,196.22 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. बैंक का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट्स के 7,957.4 करोड़ रुपये के अनुमान से भी ज्यादा है.
एसबीआई द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी इंटरेस्ट इनकम 4.41 फीसदी बढ़कर 69,678 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते साल समान तिमाही में 66,734.50 करोड़ रुपये रही थी.
बैंक ने कहा, भले ही सालाना आधार पर प्रोविजन घट गए, लेकिन लोन लॉस प्रोविजन 2,290 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,096 करोड़ रुपये हो गए. लेंडर ने कहा, कोविड-19 से संबंधित प्रोविजंस 6,183 करोड़ रुपये रहे. कोविड-19 रिजॉल्युशंस प्लान- 1.0 और 2.0 के तहत एसबीआई की रिस्ट्रक्चरिंग बुक 32,895 करोड़ रुपये या लोन बुक की 1.2 फीसदी रही.
सरकार के स्वामित्व वाले लेंडर ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 8.5 फीसदी रही, जबकि घरेलू लोन ग्रोथ 6.5 फीसदी रही. यह बाजार के अनुमान के मुताबिक ही रही. एसबीआई ने कहा, लोन बुक में रिटेल बुक की ग्रोथ 14.6 फीसदी रही, वहीं होम लोन की सालाना आधार पर 11.2 फीसदी रही. कॉरपोरेट और स्माल बिजनेस सेगमेंट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एसबीआई ने एक फरवरी से आईएमपीएस सर्विस के लिए बढ़ाए चार्ज, देना होगा 20 रुपये + जीएसटी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे
कल और परसों बंद रहेंगे बैंक, एसबीआई की अपील के बाद भी हड़ताल पर अमादा कर्मचारी
एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी गिरफ्तार, 200 करोड़ के होटल को 25 करोड़ में बेचने का आरोप
Leave a Reply