जबलपुर में एलआईसी एजेंट के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!

जबलपुर में एलआईसी एजेंट के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!

प्रेषित समय :16:46:34 PM / Sun, Feb 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित साई कालोनी संजीवनी नगर में रहने वाले एलआईसी एजेंट आकाश जैन के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर व नगदी पार कर दिए. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब आकाश परिवार के साथ सागर रिश्तेदारी में गए थे. साई कालोनी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार साई कालोनी निवासी आकाश जैन एक फरवरी को परिवार सहित सागर में रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में चले गए, इस दौरान घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी से करीब दस तोला से ज्यादा सोने के जेवर, चांदी की पायलें, करधन, चांदी के सिक्के, बर्तन सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया,   वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सीसीटीवी क ा डीवीआर निकालने की बजाय टीवी का सेटअप बाक्स निकालकर ले गए. बीती शाम आकाश जैन घर आए तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखा सारा सामान बिखरा, आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर व नगदी गायब है. आकाश जैन के घर में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, यहां तक कि आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद सीसीटीवी से फुटेज देखे तो उसमें एक युवक घर के अंदर जाते दिखाई दे रहा है, जिसने मफलर से अपना चेहरा ढंका हुआ है, पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. इसी तरह बरेला के बमबमपुरा मोहल्ले में रहने वाले हंस कुमार सोनकर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने, चांदी के जेवर, दस हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया है, चोंरी की वारदात उस वक्त हुई है जब हंस कुमार शहर में परिचित के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फ्री फायर गेम के लिए बच्चों ने चोरी किया मम्मी का हार, पापा की चैन

राजस्थान के हनुमानगढ़ में गधों की चोरी के बाद बकरियों को ढूढऩे में जुटी पुलिस टीम, अब तक 14 बकरियां हुई चोरी

जबलपुर में सगे भाईयों के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!

बिहार: मंदिर में चोरी करने से पहले बदमाशों ने 7 कुत्तों को मार डाला, दानपेटी तोड़ किए 15 हजार रुपए पार

जबलपुर में कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने ही चोरी किए लाखों रुपए कीमत के मोबाइल

Leave a Reply