मेष राशि के युवक के लिए: इस राशि के युवक बहुत प्रैक्टिकल होते हैं. इसलिए उन्हें उनके हर दिन की लाइफ से जुड़ा कोई उपहार पसंद आएगा. आप उन्हें जैकेट, जिंस गिफ्ट कर सकती हैं. यदि मेष राशि के युवक स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो उन्हें स्नीकर्स बहुत पसंद आएंगे. मेष राशि की युवती के लिए: इस राशि की युवतियां, महिलाएं भी बेहद मैच्योर टाइप की और प्रैक्टिकल होती हैं. उन्हें भूलकर भी टेडी या खिलौने जैसे गिफ्ट न दें. उन्हें कपड़े बहुत पसंद आएंगे. उन्हें कलरफुल नेकलेस या ईयररिंग्स भी दे सकते हैं. या कुछ समझ न आए तो फ्लावर सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
वृषभ राशि के युवक के लिए: इस राशि के युवकों को उनकी चॉइस के अनुसार वॉइन की बॉटल गिफ्ट की जा सकती है. उसके साथ एक्सेसरीज जैसे स्कार्फ या विंटर के लिए स्वेटर गिफ्ट किया जा सकता है. वृषभ राशि वाले म्यूजिक के शौकीन होते हैं इसलिए उन्हें मेलोडियस गीतों की डीवीडी भेंट की जा सकती है. वृषभ राशि की युवती के लिए: इस राशि की युवतियों को भी संगीत और प्रकृति से बेहद लगाव होता है. इन्हें होम डेकोर की कोई ऐसी चीज गिफ्ट करें जो प्रकृति से जुड़ाव दर्शाती हो. ये कुकिंग की भी शौकीन होती है. कुकिंग बुक भी अच्छा गिफ्ट आइडिया है. खिले रंगों का स्कार्फ भी इन्हें पसंद आएगा.
मिथुन राशि के युवक के लिए: शूज, जम्पसूट, शॉर्ट्स, स्पोर्टी ड्रेस मिथुन राशि के युवकों को बहुत पसंद आएगी. इन्हें टेक्नोलॉजी भी लुभाती है इसलिए इन्हें मोबाइल फोन, टैब, कंप्यूटर, साइंटिफिक सब्जेक्ट की मैगजीन उपहार में दी जा सकती हैं. मिथुन राशि की युवती के लिए: इस राशि की युवतियां आर्ट, म्यूजिक की शौकीन होती हैं. इन्हें किसी लाइव म्यूजिक कंसर्ट की टिकिट्स गिफ्ट करें या साथ ले जाएं. किसी आर्ट एक्जीबिशन में ले जा सकते हैं
कर्क-सिंह राशि के युवक के लिए: इस राशि के युवक आराम पसंद होते हैं. इन्हें इनकी पसंद की ऑडियो बुक्स दी जा सकती हैं. रिलेक्सेशन म्यूजिक की सीडी, स्लीपर, ब्लैंकेट या हेल्थ गैजेट गिफ्ट में देंगे तो इन्हें पसंद आएंगे. कर्क राशि की युवती के लिए: इन्हें कुशन, खूबसूरत वॉचेज, पर्ल लगे हुए नेकलेस, ब्रेसलेट गिफ्ट किए जा सकते हैं. इन्हें सफेद कलर की ड्रेस भी पसंद आएगी. इन्हें हल्की महक वाले परफ्यूम भी पसंद आएंगे. सिंह राशि के युवक के लिए: इस राशि वालों को शोऑफ करने का बड़ा शौक होता है. ये हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं. इसलिए इन्हें ब्रांडेड वॉच सबसे ज्यादा पसंद आएगी. इन्हें महंगे कपड़े, शूज, लेदर जैकेट अच्छे लगते हैं.
सिंह राशि की युवती के लिए: इन्हें सोना पहनने का शौक है. इसलिए इन्हें सोने का ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, पेंडेंट गिफ्ट की जा सकती हैं.
कन्या-तुला कन्या राशि के युवक के लिए: यदि आप कन्या राशि के युवक के लिए गिफ्ट में कपड़े लेने जा रही हैं तो ध्यान रखें वे हल्के कलर के हों और ज्यादा स्टाइलिश न हों. क्लासिकल म्यूजिक और सोशल सब्जेक्ट बुक्स इनके लिए सबसे बढि़या गिफ्ट होगा. इनके साथ रात में थिएटर जा सकती हैं. कन्या राशि की युवती के लिए: इन्हें मेकअप का शौक होता है. मेकअप किट इनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा. इन्हें किसी स्पा का पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं. बॉडी केयर, पर्सनल केयर, हेयर स्पॉ ट्रीटमेंट गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. तरह-तरह के शूज, सैंडल पहनना भी इन्हें पसंद है.
तुला राशि के युवक के लिए: जैकेट, टाई, शर्ट का इन्हें शौक है. गहरा हरा रंग इनका फेवरेट है. इनके लिए परफ्यूम भी बेस्ट गिफ्ट आइडिया है. इस राशि के युवक थोड़े रिजर्व किस्म के होते हैं इसलिए इन्हें इनकी पसंद की बुक्स भी गिफ्ट की जा सकती है. तुला राशि की युवती के लिए: इन्हें महंगे ब्रांडेड और स्टाइलिश परफ्यूम, ब्रेसलेट, नेकलेस पसंद आते हैं. लेदर बैग या कोई एंटीक आइटम इनके लिए अच्छा गिफ्ट आइटम है.
वृश्चिक-धनु वृश्चिक राशि के युवक के लिए: इस राशि वालों को जमाने के साथ चलना पसंद नहीं इसलिए इन्हें हर वह चीज पसंद आती है जो सबसे अलग हटकर हो. स्कल्पचर या पेंटिंग के शौकीन होते हैं. ब्लैक और ब्राउन कलर की शर्ट गिफ्ट की जा सकती है. वृश्चिक राशि की युवती के लिए: इस राशि की युवतियों को घूमने, मौज-मस्ती का शौक होता है. इन्हें आप या तो अपने साथ कहीं हिल स्टेशन पर ले सकते हैं या फिर इन्हें टूर पैकेज गिफ्ट करें. इन्हें एंटीक ज्वेलरी, परफ्यूम भी पसंद आएंगे.
धनु राशि के युवक के लिए: इस राशि के युवक अनजानी जगहों पर लंबी ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. आप इन्हें ऐसी किसी जगह का टूर पैकेज गिफ्ट करें. ट्रेवल बैग, नेवीगेशन सिस्टम, स्पोर्ट्स शूज भी गिफ्ट किए जा सकते हैं. धनु राशि की युवती के लिए: इन्हें भी ट्रेवल पसंद होता है. योगा, मेडिटेशन इन्हें पसंद होता है. किसी योगा डेस्टिनेशन का पैकेज गिफ्ट करें. खुशबूदार चीजें जैसे परफ्यूम, योगा के दौरान लगाई जाने वाली अगरबत्ती गिफ्ट करें. अंडरगारमेंट भी बेस्ट आइडिया है.
मकर-कुंभ-मीन मकर राशि के युवक के लिए: इन्हें पढ़ने का शौक होता है. इसलिए चॉइस को देखते हुए बुक्स गिफ्ट करें. कपड़े, शूज, स्वेटर, हेलमेट, सूट, बाइकर्स ग्लव्स गिफ्ट करें. इन्हें टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें भी पसंद आएंगी. मकर राशि की युवती के लिए: ट्रेक सूट, मोबाइल, लैपटॉप एक्सेसरीज, ब्यूटीफुल नाइट लैंप, इलेक्ट्रॉनिक डायरी, शूज, नाइट गाउन, गिफ्ट करें. इन्हें ग्रे, ब्राउन और डार्क ग्रीन कलर पसंद हैं.
कुंभ राशि के युवक के लिए: इस राशि के युवक बहुत मॉडर्न और टेक्नोसेवी होते हैं. लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लेटेस्ट टीवी, अल्ट्रा पॉवर कंप्यूटर इन्हें पसंद आएंगे. इन्हें रॉक कंसर्ट का शौक है इसलिए इन जगहों के टिकिट्स भी गिफ्ट किए जा सकते हैं. कुंभ राशि की युवती के लिए: इन्हें खूबसूरत ड्रेसेस, ज्वेलरी, लिंगरी पसंद आती हैं. मेकअप किट या पर्ल का नेकलेस भी पसंद आएगा. इन्हें लग्जरी बैग्स गिफ्ट किए जा सकते हैं.
मीन राशि के युवक के लिए: म्यूजिक सीडीज, कार्ड होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक टेबल कैलेंडर, वॉचेज, शूज इनके लिए फेवरेट गिफ्ट हो सकते हैं. इन्हें कार एक्सेसरीज भी गिफ्ट की जा सकती है. मीन राशि की युवती के लिए: इन्हें फनी डिजाइन वाली नाइट वियर, वॉच, मोबाइल, ऑडियो बुक्स, ईयर प्लग, ब्यूटूथ जैसी चीजें गिफ्ट में लेना पसंद है. फ्लॉवर्स भी पसंद आएंगे.
Acharya M.K.Mishra
Divya Astrological consultancy
जानें कुंडली में स्थित नीच ग्रहों का करियर पर प्रभाव
यदि आपके कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हों तो मजबूत कैसे करें
जिन लोगों की कुंडली में राजयोग होते, उन्हें सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं!
स्त्री की जन्म कुंडली के 12 भाव का विश्लेषण
आपकी जन्म कुंडली और भोजन संबंधी आदतें
जानिए राजनीति कारक ग्रहों को: कहीं ऐसे कारक ग्रह आप की कुंडली मे तो नहीं...
Leave a Reply