झारखंड: पहाड़पुर स्टेशन के पास 2 कोच बेपटरी, बड़ा हादसा टला, अपलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू

झारखंड: पहाड़पुर स्टेशन के पास 2 कोच बेपटरी, बड़ा हादसा टला, अपलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू

प्रेषित समय :13:46:58 PM / Mon, Feb 7th, 2022

कोडरमा. कोडरमा में आज बड़ा रेल हादसा टल गया. धनबाद गोमो रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के समीप खाली यात्री ट्रेन की 2 कोच सोमवार की सुबह बेपटरी हो गई. जिससे अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन काफी देर प्रभावित रहा. इसके बाद अपलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार एक खाली यात्री ट्रेन सोमवार की सुबह डाउन लुप लाइन से खुलकर गोमो की ओर आ रही थी लेकिन ट्रेन स्टेशन से चंद कदम आगे बढ़ने के बाद पूर्वी केबिन के निकट इंजन से पांचवी तथा छठी कोच बे पटरी हो गई.

ट्रेन के चालक दल ने घटना की आभास होते ही तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी. जिससे रेल पटरी तथा कंक्रीट स्लीपर ज्यादा नुकसान होने से बच गया. बताया जाता है कि घटना सुबह 4:35 का बजे की है. बेपटरी हुआ कोच का कुछ भाग अप लाइन की ओर आ गया. जिससे अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. घटना की सूचना पाते ही धनबाद कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. विभागीय निर्देश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा दिया गया है. पहाड़पुर के स्टेशन प्रबंधक आरपीएफ तथा पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.

भले ही ये हादसा टल गया हो लेकिन यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से कई यात्री इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं. कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा मुंबई रेल भी रूक गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हाथी के बच्चे की मौत पर झारखंड हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जंगल को प्रोडक्शन फैक्ट्री के रूप में देख रही सरकार

झारखंडः धनबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, दो आईडी माइंस बरामद

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास की टी-शर्ट, टॉफी घोटाला में बढ़ी मुश्किल, एसीबी करेगी जांच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राज्यों को कर्ज के बोझ तले दबाने की है तैयारी

झारखंड: भाषाई विवाद पर जगरनाथ महतो का बड़ा बयान, कहा- हर जिले से भोजपुरी भाषा को हटाएंगे

Leave a Reply