चंडीगढ़. पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में आए दिन नए चेहरों की एंट्री हो रही है. पहले अभिनेता सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका सूद को चुनावी युद्ध के मैदान में उतारने की घोषणा की थी. अब वहीं, पॉपुलर एक्ट्रेस माही गिल ने राजनीति में एंट्री कर ली है. माही गिल ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है.
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुलदस्ता देकर माही गिल का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान सीएम खट्टर के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे. माही गिल पिछले दो दशकों से हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. 46 वर्षीय गिल ने 2003 में फिल्म ‘हवा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘खुशी मिल गई’ और ‘सिर्फ पंच दिन’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में टीचर्स और पेरेंट्स ने किया विरोध प्रदर्शन, स्कूल नहीं खोलने पर दी ये चेतावनी
पंजाब: तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ी, तीन महिलाओं सहित चार की मौत
पंजाब कांग्रेस के CM कैंडिडेट के सर्वे का काम पूरा, चन्नी बने पहली पसंद
Leave a Reply