एमपी में पहली बार रिश्वत के आरोपी लेबर आफिसर को भेजा गया जेल, जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला में रंगे हाथ पकड़ा..!

एमपी में पहली बार रिश्वत के आरोपी लेबर आफिसर को भेजा गया जेल, जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला में रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :19:15:46 PM / Sat, Feb 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में पहली बार रिश्वत के आरोपी लेबर अधिकारी जितेन्द्र मेश्राम को जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे मंडला जेल भेज दिया है. जितेन्द्र मेश्राम को जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था.

बताया गया है कि मंडला जिले के लेबर आफिस जितेन्द्र मेश्राम द्वारा तनुज लोहान के फार्म हाउस की जांच की गई थी, जिसपर कार्यवाही न करने के लिए लेबर आफिसर जितेन्द्र मेश्राम ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की, पहली किश्त 50 हजार रुपए ले ली गई, दूसरी की किश्त के 50 हजार रुपए की मांग कर लेबर आफिसर जितेन्द्र मेश्राम द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था, पीडि़त तनुज लोहान ने इस बात की शिकायत राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से की. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई इसके बाद बीती शाम पीडि़त तनुज लोहान 50 हजार रुपए की दूसरी किश्त लेकर ग्राम देवांगन टोला मंडला के यात्री प्रतीक्षालय पहुंचा, जहां पर लेबर अधिकारी जितेन्द्र मेश्राम पहले से ही बैठे रहे, तनुज ने जैसे ही 50 हजार रुपए दिए तभी ईओडब्ल्यू टीम के अधिकारियों ने लेबर आफिसर जितेन्द्र मेश्राम को रंगे हाथ पकड़ लिया. जितेन्द्र मेश्राम को ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने लेबर आफिसर जितेन्द्र मेश्राम को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि एमपी में पहली बार किसी रिश्वत के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. इधर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा लेबर आफिसर जितेन्द्र मेश्राम की आय से अधिक संपत्ति की भी जांच शुरु करने की तैयारी की जा रही है, आने वाले दिनों में और भी चौकाने वाले तथ्य उजागर होगें. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर EOW की बड़ी कार्रवाई, मंडला के जिला लेबर ऑफीसर को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, हड़कम्प

एमपी का पहला गल्र्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर में खुलेगा

जबलपुर में 15 लाख रुपए न मिलने पर तोड़ दी शादी, 3 दिन बाद आना थी बारात

जबलपुर के नए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संभाला पदभार, कर्मवीर शर्मा से लिया चार्ज

एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक मौत, 446 पाजिटिव मिले

जल्द ही इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज रूट पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, बजट में WCR के लिये किये गये ये प्रावधान

Leave a Reply